द अंडरटेकर
जब उनका कैरियर खत्म होगा तो वे निश्चित तौर पर WWE बनेंगे। टेकर WWE और WWF के इतिहास के कई यादगार लम्हों का हिस्सा रहे हैं जिसे नजर अंदाज करना मुश्किल है। 1990 की सरवाइवर सीरीज से डेब्यू करने वाले और रैसलमेनिया में न हारने की एक लंबी स्ट्रीक रखने वाले टेकर ने सफलता के उस मुकाम को देखा है जहां तक बहुत कम ही रैसलर पहुंच पाए हैं। अब 51 साल की उम्र में उनका चमकदार कैरियर अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। टेकर ने हार्डकोर चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीती। रॉयल रंबल जीता और रैसलमेनिया 26 में शान माइकल के खिलाफ उस मैच का भी हिस्सा रहे जिसको डेव मेल्टज़र 5 स्टार मैच का दर्जा देते हैं। इन सब के बावजूद दो चैंपियनशिप्स ऐसी हैं जो उनके पास कभी नहीं आयीं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप दोनों पर ही टेकर एक भी बार कब्ज़ा नहीं जमा पाए। प्रो रैसलिंग इतिहास के बहुत से महान रैसलरों के पास यूएस चैंपियनशिप का खिताब रहा है लेकिन टेकर उनमे से एक नहीं हैं। लेखक - मार्क मेडिसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव