The Street Profits: WWE Raw में इस हफ्ते द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (The Street Profits) ने लंबे समय बाद मैच लड़ा। उनका मुकाबला अल्फा अकादमी (Alpha Academy) के साथ हुआ था। इस मैच में शानदार जीत स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने हासिल की। अब इस टीम ने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ (The Usos) को भी चुनौती दे दी है।WWE सुपरस्टार एंजेलो डॉकिंस ने द उसोज़ को लेकर दी अपनी प्रतिक्रियास्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अभी तक कंपनी में Raw, SmackDown और NXT चैंपियनशिप हासिल की हैं। ये खास रिकॉर्ड इनके नाम है। उनके अलावा द रिवाइवल ने ये कारनामा किया था। इस हफ्ते शानदार प्रदर्शन करने के बाद Raw टॉक में एंजेलो डॉकिंस ने जिमी और जे उसो को चेतावनी दी। उन्होंने कहा,हम टैग डिवीजन को टेकओवर करने आ गए है। पहले दिन से हमारा ये लक्ष्य रहा है। हम लोगों ने चैंपियन बनने के लिए ही जन्म लिया है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की नजरें अब पूरी तरह अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर है। इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए।ये बात तो तय है कि आने वाले समय में द उसोज़ का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ होगा। Raw का टैग टीम डिवीजन इस समय थोड़ा कमजोर लग रहा है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के आने से अब ये मजबूत हो गया है। एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हैं।अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में भी मजा आएगा। द उसोज़ अपनी चैंपियनशिप को मैट रिडल और इलायस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। उम्मीद के मुताबिक द उसोज़ अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगे। शायद इसके बाद उन्हें स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स द्वारा चुनौती मिल सकती है। अगर ऐसा होगा तो ये सभी के लिए अच्छा रहेगा। इस राइवलरी में फैंस को मजा आएगा। द उसोज़ को चैंपियंस के रूप में 500 दिन से ज्यादा हो गए। WWE में बहुत बड़ा इतिहास उन्होंने रच दिया। अब देखना होगा कि उनका ये चैंपियनशिप रन आगे कितना लंबा चलेगा।Wrestle Features@WrestleFeaturesKevin Owens & Sami Zayn vs. The Usos is planned for WrestleMania 39 in April.- WrestlingNewsCo.9285670WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।