क्रिकेट वायरलेस ने पिछले साल ‘ अनएक्पेक्टेड जॉन सीना’ मेमे प्रैंक की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह इस साल एक बार फिर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना के साथ एक सैगमेंट लेकर आए हैं। इस सैगमेंट में हमने देखा कि जॉन सीना उन मैसेजों को पढ़े रहे हैं जो उनके ‘नेवर गिव अप’ मैसेज से काफी प्रेरित हैं। सीना के इस मैसेज ने उन्हें जीवन की कठिनाइयों से लड़ने से और कभी हार न मानने के लिए प्रेरित किया। जॉन सीना जब फैंस के मैसज पढ़ रहे थे तो सीना को यह नहीं पता था कि उनके फैंस बैकस्टेज मौजूद है, और फिर थोड़ी देर सीना के फैंस व्यक्तिगत रुप से WWE सुपरस्टार को सरप्राइज करते हुए उनके पास आते हैं और उनका शुक्रिया अदा करते हैं।
जैसा की हम सब जानते है कि जॉन सीना WWE में सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक है, इसके अलावा वह कई चैरिटी और सामाजिक कार्यक्रमों से भी जुड़े है। उनके करियर में ऐसी कई लंबी कहानियां मौजूद हैं। 40 साल के WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने मेक-ए-विश फाउंडेशन के माध्यम से उन बच्चों के लिए 500 से ज्यादा विशेज को पूरा किया जो जीवन की बड़ी बीमारियों से लड़ रहे हैं। पिछले साल क्रिकेट वायरलेस के 'अनएक्पेक्टेड जॉन सीना’ प्रोग्राम के बाद इस साल हमें सीना को फिर से देखने का मौका मिला। इस इवेंट में सीना एक फैंस का मैसेज पढ़ रहे थे, जिसमें लिखा हुआ था कि सीना ने उन्हें जीवन की समस्याओं से लड़ने के लिए काफी प्रेरित किया है। इस सैगमेंट में आगे सभी फैंस धीरे-धीरे सीना के पास जाकर उनका शुक्रिया अदा कर रहे थे, जिसमें से एक फैंस ने उन्हें जॉन सीना लाइफ चेंजर की ट्रॉफी दी। यह वाकई एक इमोशनल कर देने वाला पल था। फिलहाल सीना WWE में रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड पर एक फ्री एजेंट के रुप में काम कर रहें हैं। 4 जुलाई को स्मैकडाउन में वापसी करने वाले जॉन सीना कंपनी में एक फ्री एजेंट के रूप में लौटे। लेकिन वापसी के बाद से वो सिर्फ स्मैकडाउन का हिस्सा थे, लेकिन अब सीना रॉ में नजर आएंगे। लेखक: जॉनी पायने, अनुवादक: अंकित कुमार