एक्सट्रीम रूल्स के बाद आज हुए मंडे नाइट रॉ में पॉल हेमन और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर समोआ जो आमने सामने आए। समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन को कोकिना क्लच में जकड़ लिया और पॉल हेमन की हालत खराब कर दी। उसके बाद पॉल हेमन को ट्रेनर्स रूम में ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल चैकअप हुआ।
द समोअन सबमिशन मशीन के नाम से मशहूर समोआ जो ने एक्सट्रीम रूल्स के फेटल 5 वे मैच में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट और रोमन रेंस को मात देकर चैंपियनशिप शॉट हासिल किया। ब्रॉक लैसनर के साथ अब समोआ जो का चैंपियनशिप मैच होगा, जोकि 9 जुलाई को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में होगा। रैसलमेनिया 33 के बाद पहला मौका होगा जब ब्रॉक लैसनर किसी मैच में लडते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा रॉयल रम्बल 2017 के बाद हुई रॉ में डैब्यू करने वाले समोआ जो का ये पहला पीपीवी होगा, जिसके मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच में जीत के बाद रॉ में समोआ जो रिंग में आकर WWE में अपनी स्थिति और ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाले मैच को लेकर बात करने लगे। तभी पॉल हेमन भी बाहर आ गए और कहा कि वो नहीं चाहते कि जो का सामना लैसनर के साथ हो। लेकिन फिर भी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में द बीस्ट की जीतेंगे। जब पॉल हेमन रिंग से अपनी बात कहकर जाने लगे, तभी जो ने उन्हें धक्का दे दिया और कोकिना क्लच का शिकार बना लिया। बेसुध हुए पॉल हेमन को WWE ने मेडिकल स्टाफ ने अंदर तक पहुंचाया।
अंदर जाकर ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन को कॉल की थी, जिसकी जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर रॉ में आएंगे। पहली बार होगा जब ब्रॉक लैसनर और समोआ जो एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।