WWE में फिर से होगी सुपरस्टार्स की अदला-बदली, नियमों का हुआ खुलासा, Roman Reigns का भी बदलेगा ब्रांड? 

WWE, Roman Reigns, Cody Rhodes,
रोमन रेंस के WWE Raw में जाने से इस ब्रांड को काफी फायदा होगा (Photo: WWE.com)

Transfer Window Rules Revealed: WWE SmackDown में इस हफ्ते एक ऐसा ऐलान किया गया है जो कि आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है। बता दें, WWE ने 'ट्रांसफर विंडो' नाम की नई पॉलिसी जारी की है। इसे इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के जरिए लागू किया जा चुका है। इसकी वजह एक बार फिर सुपरस्टार्स की अदला-बदली होने वाली है। 'ट्रांसफर विंडो' की वजह से रोमन रेंस (Roman Reigns) का ब्रांड भी बदलने की संभावना बढ़ चुकी है। कमेंटेटर माइकल कोल ने SmackDown में 'ट्रांसफर विंडो' के नियमों का खुलासा किया। बता दें, Raw के चैड गेबल और अमेरिकन मेड ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के सैगमेंट के दौरान नज़र आए।

उन्होंने कहा कि वो ट्रांसफर विंडो के तहत SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद चैड को मेन इवेंट में कोडी के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का भी मौका मिला। माइकल कोल ने बताया कि WWE ने Raw के Netflix पर डेब्यू से पहले ट्रांसफर विंडो लागू किया है और आने वाले समय में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Raw, SmackDown और NXT के जनरल मैनेजर्स मिलकर सुपरस्टार्स को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड का हिस्सा बनाने वाले हैं। हालांकि, अभी तक यह चीज साफ नहीं हुई है कि बदलाव स्थायी रहेगा या इसे कुछ वक्त के लिए ही लागू किया जाएगा।

WWE ने शायद Roman Reigns जैसे बड़े स्टार्स को ध्यान में रखकर 'ट्रांसफर विंडो' इंट्रोड्यूस किया है

WWE Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड को काफी खास बनाना चाहती है। यही कारण है कि वो शुरूआती स्टेज में रोमन रेंस, कोडी रोड्स और ब्लडलाइन को Raw में परफॉर्म करते हुए देखना चाहती है। ट्रांसफर विंडो होने की वजह से ये सभी सुपरस्टार्स SmackDown का हिस्सा होने के बावजूद नियमित रूप से Raw में नज़र आ पाएंगे। बता दें, WWE साल 2019 में ट्रांसफर विंडो से मिलता-जुलता वाइल्ड कार्ड रूल लेकर आई थी। यह रूल फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया था और उन्होंने इसकी काफी आलोचना की थी। SmackDown के फॉक्स नेटवर्क पर जाने की वजह से इस रूल का अंत कर दिया गया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications