जिंदर महल द्वारा SmackDown Live में पंजाबी बोलने की वजह सामने आई

इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन के साथ बैकलैश पीपीवी में होने वाले टाइटल मैच से पहले कंफ्रंट किया। महल के सैगमेंत के दौरान एक दिलचस्प पल आया, जब अपने लोगों से बात करने के लिए वो पंजाबी में बोले और अभी तक ज़्यादातर लोगों को पता ही नहीं की उन्होंने कहा क्या। महल सिक्स पैक चैलेंज जीतकर WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने थे। खतरनाक फिसिक और द सिंह ब्रदर्स के साथ टीम बनाकर महल अब ऑर्टन के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। लोगों को माइक पर एड्रेस करने के बाद महल ने बहुत सारे WWE फैंस को सकते में डाल दिया कि आखिरकार उन्होंने बोला क्या था। वो तो शुक्र हो @imaanhendrix नाम के ट्विटर यूजर कर, जिसकी वजह से महल ने पंजाबी में जो बोला उसकी ट्रांसलेशन सामने आ पाई है। बैकलैश में जिंदर महल ऊपर आते हुए रैंडी ऑर्टन को हराएंगे। सभी अमेरिकन मेरे कदमों में होंगे और सभी अमेरिकन मेरे गुण गान करेंगे। महल ने उसके बाद ऑर्टन के ऊपर हमला किया और उसके बाद WWE टाइटल लेकर वहाँ से चले गए। फैंस उस सैगमेंट की वीडियो नीचे देख सकते हैं।

youtube-cover

डेव मेल्ट्जर ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि इंडियन मार्केट में पैसा कमाने के लिए जिंदर महल को इतना बड़ा पुश मिल रहा है। यह बात अभी साफ नहीं है कि महल टाइटल जीतेंगे या नहीं, लेकिन साथ में यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि WWE जल्द ही बैरन कॉर्बिन को भी टाइटल के लिए पुश देने वाली है। स्मैकडाउन रोस्टर में महल हील की भूमिका में है और नए स्टार को इतना बड़ा मौका दिया जा रहा है यह देखकर अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही सिंह ब्रदर्स भी भी हील के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।