Trick Williams Retains Against Mike Santana: WWE NXT के हालिया एपिसोड में TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) मौजूदा चैंपियन हैं और वो बतौर चैंपियन अभी अपने रन की शुरुआत में हैं। उन्होंने NXT में इसे डिफेंड किया और अंत में पूर्व WWE स्टार की मदद से टाइटल रिटेन रखने में सफल हो गए। NXT के मेन इवेंट में ट्रिक विलियम्स और माइक सैंटाना के बीच TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक हुआ था। जैसे ही मैच शुरू हुआ, माइक ने ट्रिक पर थप्पड़ जड़ दिया और फिर उनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। उन्होंने बेहतरीन मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। मैच के अंतिम कुछ मिनट एकदम रोचक साबित हुए। फैंस के बीच इलायस उर्फ एलाइजाह मौजूद थे। ट्रिक विलियम्स ने उनका गिटार लिया और इसे तोड़ दिया। एलाइजाह रिंगसाइड पर आ गए और उन्होंने ट्रिक पर हमला करने की कोशिश की लेकिन रेफरी ने उन्हें रोका। जब रेफरी का ध्यान इस चीज पर था, अचानक TNA स्टार एजे फ्रांसिस (टॉप डोला) ने चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने केसी नवारो के साथ मिलकर माइक सैंटाना पर अटैक आकर दिया। फ्रांसिस ने माइक को अनाउसंर्स टेबल पर पटक दिया। इसी का फायदा ट्रिक विलियम्स को मिला। उन्होंने माइक को ट्रिक शॉट मूव दिया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ विलियम्स ने चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram PostWWE स्टार ट्रिक विलियम्स का जल्द हो सकता है एलाइजाह से मैचट्रिक विलियम्स ने NXT के हालिया एपिसोड द्वारा अब TNA स्टार एलाइजाह के साथ अपनी दुश्मनी शुरू कर ली है। WWE में रहते हुए एलाइजाह ने इलायस के रूप में काम किया लेकिन वो कभी मुख्य चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। अब ट्रिक के साथ स्टोरी में आने के बाद उनके पास जल्द ही टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका होगा। NXT के आने वाले एपिसोड और TNA के साप्ताहिक शो में दुश्मनी आगे बढ़ सकती हैं। फैंस ट्रिक को मेन रोस्टर पर देखना चाहते हैं। ऐसे में एलाइजाह ही विलियम्स की बादशाहत खत्म कर सकते हैं। ट्रिक ने खुद को साबित कर दिया है और उन्हें लंबे टाइटल रन की शायद जरूरत नहीं है। View this post on Instagram Instagram Post