Ringside News, एक्स पैक ने खुलासा किया है कि जब उन्हें गिरफ्तार करने के बाद डिटेन किया जा रहा था और उन्होंने 736 डॉलर देकर खुद को रिहा किया था, तब ट्रिपल एच ने उन्हें मेसेज करके कहा था कि "वो बेदह बेकर ड्रग डिलर है"। एक्स पैक जो nWo और DX के मेंबर रहे चुके हैं वो कुछ दिनों से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। दरअसल, एक्स पैक के पास एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कुछ पिल्स मिली थी जिसको ड्रग बताया गया है और उसकी जांच लैब्स में चल रही है। हालंकि अभी तक ये साफ नहीं हुअा है कि ये सिर्फ आम दवाइयां या फिर ड्रग्स। एक्स पैक को एक पोलीग्राफ टेस्ट से भी गुजराना है। हालांकि अन पिल्स के बार में एक्स पैक ने साफ किया है कि ये कोई ड्रग्स नहीं है बल्कि ये सिर्फ मेडिसिंस है जो इनफेक्शन में काम आती है।
एक्स पैक UK में हो रहे रैसलिंग इवेंट के लिए जा रहा थे कि उन्हें लॉस एजेलिस के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पहले से यूएस कट्म्स को एक्स पैक पर नजर रखने को कहा गया था , जिसके बाद उनके सामान की तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के दौरान उनको काफी कुछ मिला जिनके बारे में उन्होंने जानकारी दी, पुलिस के मुताबिक उन्हें, तीन चोकलेट बार , दो THC सिगरेट, 15 मेथ/ एम्पेथमाइन कैपस्यूल्स और 23 मेथ/ एम्पेथमाइन कैपस्यूल्स मिले। इसी के साथ एक्स पैक के पास से 736.10 डॉलर कैश भी मिला। जिसके लिए उन्होंने कहा है कि ये पैसा उनको कंपनी ने दिया है जब वो 5 अप्रैल को वापसी कर रहे थे तब। हालांकि भारी मात्र में दवाइयां और पैसे को देखते हुए इस नार्कोटिक्स डिपार्टेमेंट को सौंपा गया है।