WWE के फैंस को Dx याद ही होगी, जब शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच एंट्री करते थे तो एटीट्यूड एरा में धमाका हो जाता था। वहीं अब इस चर्चित टीम ने WWE में अपने 20 साल पूरे कर लिए है जिसका अब वो जश्न मना रहे हैं। WWE ने DX के इस जश्न को "फ्लैशबैक फ्राइ-डे" का नाम दिया है। 11 अगस्त 1997 को रॉ इज वॉर के एपिसोड में ट्रिपल एच और चाइना ने शॉन माइकल्स और मैनकाइंड के मैच में माइकल्स की तरफ से दखल दी थी। वहीं इस मुकाबले में रिक रुड ने भी वापसी की थी और आते ही मैनकाइंड पर अटैक कर दिया था। तभी से इस ग्रुप का जन्म हो गया। हालांकि कुछ वक्त बाद इस टीम को डी -जनरेशन एक्स का नाम दिया गया। .@ShawnMichaels & I formed DX w/ a bond built on: Desire Passion Drive & we kicked ass! 20 yrs later it's still there & we still KICK ASS! pic.twitter.com/qYSB0pUEr9 — Triple H (@TripleH) August 10, 2017 दूसरी ओर WWE.com ने इस मौके पर कुछ सुपरस्टार्स की फोटो गैलरी बनाई है जिसमें उन्होंने DX का पोज किया है। आप देख सकते है चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर शिंस्के नाकामुरा कैसे डी-एक्स के कपड़े और ग्लोस्टीक के साथ खड़े है। वहीं कई सारे सुपरस्टार्स ने डीएक्स स्टाइल में भी तस्वीरें खींचवाई, इसमें बेली, साशा बैंक्स, द न्यू डे, ब्रीजांगो और जेसन जॉर्डन शामिल है। खैर, DX अब एक साथ काम नहीं करती है और फैंस को उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वो आने वाले एपिसोड में डीएक्स का जलवा देखे। ट्रिपल एच अभी कई कामों में बीजी है जबकि माइकल्स NXT के परफॉर्मेंस सेंटर में व्यस्त है। WWE में डीएक्स की यादगार एंट्री समरस्लैम 2009 की मानी जाती है जब वो टैंक लेकर आए थे जबकि आर्मी ने उनकी थीम पर गोलियां भी चलाई थी। फिलहाल अगर फैंस को फिर से ये टीम देखने को मिल गई तो नजारा किसी जबरदस्त पल से कम नहीं होगा।