इस हफ्ते की रॉ में माइकल कोल ने ट्रिपल एच के साथ इंटरव्यू किया जिसमें सैथ रॉलिंस के खिलाफ रैसलमेनिया में मैच को लेकर बात की गई। ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को साफ कर दिया है कि वो रैसलमेनिया में उनके खिलाफ लड़ सकते है चाहे वो नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच हो या फिर रैगुलर सिंगल मैच। वहीं ट्रिपल एच ने एलान कर दिया है कि सैथ रॉलिंस के साथ वो अगले हफ्ते रॉ में रैसलमेनिया के मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। यानी रैसलमेनिया से पहले रॉ का एपिसोड काफी खास होने वाला है।
इस इंटरव्यू से पहले ट्रिपल एच ने रॉ के रिंग में एंट्री की और कहा कि आज जो कुछ भी सैथ रॉलिंस के साथ हो रहा है उसके जिम्मेदार वो खुद है और फैंस की बातों में आकर सैथ ने ये कदम उठाया। ट्रिपल एच के मुताबिक सैथ रॉलिंस के लिए उन्होंने सब कुछ किया , उनको आगे बढ़या उन्हें फेस बनाया इतना ही चैंपियन भी बनया और कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाया। ट्रिपल एच ने कहा कि सैथ रॉलिंस ने मेरी बात नहीं मानी और अपने मन की करने लगे जिसके कारण उन्हें ये नुकसान भुगतना पड़ रहा है। दरअसल पिछले साल अगस्त 2016 में ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को पैडीग्री मार कर केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियन बना दिया था जिसके बाद से दोनों के बीच लड़ाई चल रही है। इतना ही नहीं काफी बार सैथ रॉलिंस ने द गेम को बुलाया था लेकिन वो नहीं आए। 30 जनवरी को रॉ के एपिसोड में द गेम ने आखिरकार एंट्री की लेकिन वहां सैथ रॉलिंस भी अपनी इस हालत का जवाब मांगने पहुंचे। उस वक्त सैथ पर समोआ जो ने अटैक कर दिया जिस के कारण वो चोटिल हो गए। कहा जा रहा था कि चोट के कारण वो रैसलमेनिया को मिस कर देंगे लेकिन सैथ ग्रैंड स्टेज पर छोड़ना नहीं चाहते थे।
पिछले हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस ने एंट्री की तब मिक फोली को ट्रिपल एच निकाल रहे थे। सैथ ने रिंग में आकर ट्रिपल एच को मारा और अपनी फिटनेस का सबूत पेश किया, लेकिन पलटवार करते हुए द गेम ने सैथ की जमकर पिटाई की साथ उनके चोटिल घुटने पर लगातार वार किया। सैथ को देख कर लग रहा है कि वो रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे लेकिन रॉलिंस भी द गेम से बदला लेने के लिए जिद पर एड़े है, अगले हफ्ते की रॉ में साफ हो जाएगा कि ग्रैंड स्टेज पर ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिंस मैच होगा या नहीं।