ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने अपने परिवार में शामिल होने वाले नए मेंबर का स्वागत किया

Ankit

ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को WWE में ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे कामयाब जोड़ी माना जाता है। दोनों ही अपने परिवार का खास ध्यान रखते हैं। ट्रिपल एच और स्टेफनी की तीन बेटियां है। हाल ही में स्टेफनी ने परिवार में शामिल हुए नए मेंबर का स्वागत किया है। ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने एटीट्यूड एरा में शादी की थी। दोनों के रिश्ते को टीवी पर भी काफी पसंद किया गया था। ट्रिपल एच और स्टेफनी ने साल 2003 में एक दूसरे का हाथ थामा था अब इन दोनों की शादी को 15 साल हो गए है। रैसलमेनिया 34 में ट्रिपल एच और स्टेफनी ने टीम बनाकर कर कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के खिलाफ मैच लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब स्टेफनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए फैमिली के नए मेंबर का स्वागात किया है।

Ad

Meet the newest member of the family, our baby girl #mastiff Attila! #GirlPower!

A post shared by Stephanie McMahon (@stephaniemcmahon) on

इस पोस्ट के कैपशन में स्टेफनी ने लिखा है कि "हमारे फैमिली के नए मेंबर से मिलिए,ये हमारी बेबी गर्ल है। " स्टेफनी मैकमैहन को रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में रोंडा राउजी ने फिर से मारा था। जिसके बाद स्टेफनी रेड ब्रांड पर नजर नहीं आई। इस पूरे मामले के बाद कर्ट ने रॉ के सुपरस्टार शेकअप को संभाला था। उम्मीद है कि स्टेफनी जबरदस्त वापसी करते हुए रोंडा राउजी को जवाब देंगी। फिलहाल, ट्रिपल एच का रोंडा और स्टेफनी की स्टोरीलाइन में क्या भूमिका होगी ये साफ नहीं हुआ है। खैर, ट्रिपल एच इस वक्त 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के कामों और मैच को लेकर व्यस्त है। ट्रिपल एच सउदी अरब में WWE ट्रायआउट्स के दौरान मौजूद थे। 27 अप्रैल को लगभग 10 साल बाद ट्रिपल एच और जॉन सीना का सिंगल्स मैच होने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications