Roman Reigns को लेकर Triple H ने किया बड़ा ऐलान, सऊदी अरब की धरती पर इतिहास रचते हुए WWE को मिलेगा नया चैंपियन

Pankaj
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दी प्रतिक्रिया

Triple H: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। ट्रिपल एच (Triple H) ने एक बहुत बड़ा ऐलान भी किया। शायद इसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा। उन्होंने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का ऐलान कर दिया है। फैंस को इस टाइटल का डिजाइन भी दिखाया गया।

वैसे ये बात पहले से सामने आ रही थी कि कंपनी द्वारा नए वर्ल्ड टाइटल का अनावरण जल्द ही किया जा सकता है। कुछ का कहना था कि रोमन रेंस के दोनों टाइटल्स को जल्द अलग किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी द्वारा ड्राफ्ट में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अब ऐसा नहीं है क्योंकि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप वापस आ गई है।

ट्रिपल एच ने Raw के एपिसोड में शानदार प्रोमो कट किया। उन्होंने रोमन रेंस की तारीफ की और कहा कि वो लगातार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं कर सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि रेंस जिस ब्रांड में जाएंगे वहां इस चैंपियनशिप को लेकर जाएंगे।

इसके बाद ट्रिपल एच ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि दूसरे ब्रांड को नया चैंपियन मिलेगा। फिर उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का डिजाइन फैंस को दिखाया। साथ ही ये कहा कि WWE Night of Champions में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। इस शो का आयोजन अगले महीने सऊदी अरब में होगा। द गेम ने बताया कि इस टाइटल को लगातार डिफेंड किया जाएगा और फैंस को रोमन रेंस को एक्नॉलेज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WWE Night of Champions में Roman Reigns रचेंगे इतिहास

वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का डिजाइन बहुत ही शानदार लग रहा है। ट्रिपल एच ने कह दिया कि ये टाइटल लगातार डिफेंड किया जाएगा। WWE ड्राफ्ट से पहले कंपनी ने ये बड़ा फैसला लिया है। 27 मई को रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 1 हजार दिन भी पूरे हो जाएंगे। इसी दिन Night of Champions का आयोजन भी होगा। रेंस ने अगस्त, 2020 में यूनिवर्सल टाइटल जीता था। खैर अब देखना होगा कि कंपनी का नया और पहला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कौन होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications