ट्रिपल एच ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात का एलान किया कि वो WWE के यूके टूर के दौरान रिंग में लड़ते हुए नजर आएंगे।
U.K., be ready. I’ll be there. In the middle of the ring. Glasgow 11/1 Brighton 11/2 London 11/3 Minehead 11/4 Cardiff 11/5#WWEUKTour
— Triple H (@TripleH) October 27, 2017
ट्रिपल एच आखिरी बार टीवी पर रैसलमेनिया 33 में लड़ते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने सैथ रॉलिंस के खिलाफ नॉन सैंशन मैच लड़ा था। रॉलिंस के खिलाफ हारने के बाद द गेम ने हाल ही में चिली में हुए स्मैकडाउन के इवेंट में शिरकत की थी और रूसेव को हराया था। WWE का यूके टूर काफी अहम होने वाला है, क्योंकि एक तो उसमें पीट डन WWE यूके चैंपियनशिप को डिफेंड करंगे, उसके अलावा मैनचेस्टर में कर्ट एंगल भी लड़ते हुए नजर आएंगे और अब ट्रिपल एच के एलान के बाद फैंस को खुश होने का एक मौका और मिल गया। हालांकि यह बात अभी साफ नहीं है कि हंटर लाइव इवेंट के दौरान लड़ेंगे भी या सिर्फ क्राउड से ही बात करेंगे। हालांकि यूके का क्राउड निश्चित ही चाहेंगे कि अगर द गेम रिंग में आ रहे हैं, तो वो बिना लड़े न जाए। ट्रिपल एच आखिरी बार चिली में हुए लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स की जगह नजर आए थे, जिन्हें रॉ के सुपरस्टार्स के अचानक बीमार हो जाने के कारण टीएलसी पीपीवी में फिन बैलर के खिलाफ मैच के लिए ड्राफ्ट कर दिया गया था। हालांकि अभी भी इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि या तो ब्रे वायट, नहीं तो रोमन रेंस को लाइव इवेंट में लड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी, जिसकी जगह ट्रिपल एक बार फिर लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। यूके के फैंस के लिए इससे अच्छी खबर और कोई नहीं हो सकती कि ट्रिपल एच अब यूके में होंगे और वो उन्हें रिंग में लाइव देख पाएंगे। हालांकि देखना होगा कि वो किस किरदार में लाइव इवेंट में नजर आएंगे।