27 अप्रैल ये वो तारीख है जब WWE इतिहास रचने वाला है। ये इतिहास यूएस में नहीं बल्कि सउदी अरब में रचा जाएगा। इसी दिन 50 सुपरस्टार्स की ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल होने वाली है। इस ऐतिहासिक इवेंट में कई दिग्गज और बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं तैयारियों और सुपरस्टार्स के ट्राय आउट के लिए कंपनी COO ट्रिपल एच खुद सउदी अरब पहुंचे। @tripleh has arrived to Jeddah, Saudi Arabia and looks on during today’s #KSATryouts. A post shared by WWE (@wwe) on Apr 21, 2018 at 1:10am PDT इस दौरान ट्रिपल एच ने जेद्दाह शहर, किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम का जायजा लिया। इसके अलवा एथेलीट्स को रिंग में ट्राय आउट्स भी देखा। इस ऐतिहासिक रॉयल रंबल में अब सिर्फ 6 दिन रहे गए है। जिससे पहले ट्रिपल एच गलती की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहते हैं। .@TripleH arrives to the #KSATryouts and observes the athletes. pic.twitter.com/lplV4gsegT — WWE (@WWE) April 21, 2018 आपको बता दे कि इस इवेंट में ट्रिपल एच और जॉन सीना मैच भी होने वाला है। सीना और ट्रिपल एच करीब 10 साल बाद रिंग में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर स्टील केज में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करेंगे। एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ लड़ने वाले है। रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस-सिजेरो का सामना मैट हार्डी और ब्रे वायट से होगा। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फेटल 5वे मैच होना है जिसमें सैथ रॉलिंस खिताब को लैश्ले, बैलर, मिज और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी का सामना जिंदर महल से होगा। जबकि द उसोज स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपिनशिप को जीतने के लिए ब्लजिन ब्रदर्स स लड़ेंगे। वहीं अंडरटेकर और रुसेव का कास्केट मैट होने वाला है। 27 अप्रैल 2018 को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल सउदी अरब के जेद्दाह शहर, किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाली है। भारत में इसका प्रसारण 27 तारीफ को रात 9:30 बजे टेन वन और टेन थ्री पर होगा।