इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड में स्टेफनी और मिक फोली का सैगमेंट चल रहा था , कि वहां ट्रिपच एच आगए और मिक फोली को काफी कुछ कहा जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हुई लेकिन मिक के बचाव के लिए सैथ रॉलिंस आए। सैथ ने रिंग में पहुंच कर ट्रिपच एच की जमकर पिटाई की, लेकिन बाद में द गेम ने सैथ को काफी मारा और उनके घायल घुटने को निशाना बनाया। रिंग में रेफरी की मदद से ट्रिपल एच को बाहर भेजा गया। लेकिन सैथ फिर चोटिल हो गए है और उन्हें बाद में स्टाफ की मदद से लेकर जाया गया। वीडियो में देख सकते है कि रॉलिंस की हालत कितनी खराब हो गई है।
30 जनवरी के रॉ के एपिसोड में ट्रिपल एच ने समोआ जो द्वारा सैथ रॉलिंस पर अटैक करवाया था जिसके बाद सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए थे। चोट के बाद कहा जा रहा था कि रॉलिंस इस साल भी रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए रॉलिंस ने रिहैब में काफी मेहनत की और फिट होने की कोशिश की। इससे पहले भी एक एपिसोड में सैथ ने द गेम को कहा था कि वो रैसलमेनिया में आएंगे और उन्हें चैलेंज करेंगे। सैथ रॉलिंस की इस हफ्ते की वापसी ने ये साफ कर दिया था कि रैसलमेनिया के बिग मैच में वो दिख सकते है लेकिन जिस तरह से द गेम ने उनकी चोट पर वार किया उससे लग रहा है कि सैथ को रैसलमेनिया छोड़नी पड़ेगी। हालांकि इन दोनों सुपरस्टार का मैच रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर लगभग तय कर दिया गया है लेकिन इस हालत के बाद क्या अब मैच होगा ये अभी कुछ साफ नहीं है। ट्रिपल एच के हाथों सैथ को काफी मार पड़ी, जिससे फैंस को लगता है कि अब वापसी के लिए उन्हें लंबे वक्त का इंतजार करने पड़ेगा, लेकिन जिस अंदाज में सैथ ने रॉ में वापसी की है उससे तो लगता है कि सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच से अपना बदला लेने जरुर रैसलमेनिया में दस्तक देंगे, खैर, देखना होगा कि सैथ रैसलमेनिया का हिस्सा होते है या नहीं।