Triple H Big Announcement: WWE WrestleMania 41 नजदीक आ गया है। कुछ ही हफ्ते बाद फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। Raw और SmackDown में इसे लेकर तगड़ा बिल्डअप चल रहा है। बड़े मुकाबले भी तय कर दिए गए हैं। दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने एक ऐतिहासिक ऐलान मेगा इवेंट को लेकर कर दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रैविस स्कॉट का हिट गाना FE!N मेनिया का ऑफिशियल थीम सॉन्ग होगा। इस मतलब है कि द वीकेंड के पिछले पांच साल के रन का अंत हो गया है। अब कंपनी नया इतिहास रचने को तैयार है।
द वीकेंड का टाइमलेस WrestleMania 41 के दो थीम सॉन्ग में से एक है। कंपनी द्वारा नाईट 1- नाईट 2 में टाइमलेस और FE!N का प्रयोग किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर ट्रिपल एच ने ऑफिशियल तौर पर बताया कि FE!N इस साल मेनिया का थीम सॉन्ग होगा। द गेम ने कहा,
दुनिया भर के स्टेज पर, वह जहां भी जाते हैं, दुनिया उनके पीछे चलती है। अब ट्रैविस स्कॉट स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े आयोजन में अपनी आवाज देंगे। WrestleMania 41 का ऑफिशियल थीम सॉन्ग FE!N होगा।
WWE WrestleMania 41 में होंगे तगड़े मुकाबले
WrestleMania 41 में इस बार बड़े मुकाबले होने वाले हैं। अभी तक कंपनी द्वारा 7 मैचों का ऐलान किया गया है। आने वाले हफ्तों में कुछ अन्य मैचों की घोषणा भी की जाएगी। नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। इसका ऑफिशियल ऐलान कंपनी द्वारा कर दिया गया है। कोडी रोड्स भी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। गुंथर और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी।
रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का मुकाबला भी मेनिया के लिए तय किया गया है। लोगन पॉल और एजे स्टाइल्स भी बवाल मचाते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा विमेंस डिवीजन के कुछ मैच तय कर दिए गए हैं। जॉन सीना और कोडी रोड्स के मैच पर सभी की नज़रें रहेंगी। Elimination Chamber में सीना ने रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। दोनों की राइवलरी जबरदस्त चल रही है। जॉन इस बार कोडी की बादशाहत खत्म कर सकते हैं।