Triple H के राज में फेमस WWE Superstar के कैरेक्टर में होगा बहुत बड़ा बदलाव, मिल सकता है तगड़ा पुश

..
WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच
WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच

Triple H: WWE में इस समय प्रोग्रामिंग से जुड़े सभी निर्णय पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच (Triple H) के द्वारा लिए जा रहे हैं। कुछ ही महीनों पहले विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के WWE से रिटायरमेंट के बाद से द गेम को कंपनी का नया क्रिएटिव हेड बनाया गया था। ट्रिपल एच के कार्यकाल में कई बड़े बदलाव देखने मिल रहे हैं। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, SmackDown (स्मैकडाउन) सुपरस्टार लेसी एवंस (Lacey Evans) के कैरेक्टर में बदलाव होने जा रहा है।

लेसी एवंस ने साल की शुरूआत में प्रेग्नेंसी के बाद कंपनी में वापसी की थी। इसके बाद से 32 वर्षीय स्टार Raw और SmackDown में दिखाई दे रही थीं, जहां उनके हील और फेस कैरेक्टर में भी जल्दी-जल्दी बदलाव देखने मिले थे। फिलहाल लेसी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। वो पिछले महीने आखिरी बार इन-रिंग एक्शन में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियन के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए 6 पैक चैलेंज मैच में भाग लिया था। इस मैच को शॉट्ज़ी ने लेसी को पिन करके ही जीता था।

हालिया SmackDown में लेसी एवंस की रिंग में वापसी का वीडियो पैकेज दिखाया गया था, जिसमें उन्हें फिर से मरीन के साथ दिखाया गया है। बता दें कि WWE में आने से पहले लेसी असल ज़िंदगी में यूएस नेवी में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

लेसी एवंस ने हाल ही में WWE प्रोग्रामिंग में वापसी को लेकर बात की थी

लेसी एवंस ने अप्रैल में वापसी के बाद से अभी तक केवल सात मैचों में ही हिस्सा लिया है। लेसी हाल ही में ब्रैंडी रोड्स के 2 Lies and 1 Truth शो में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने बताया था कि वो टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,

"जी हाँ! मुझे उम्मीद है {WWE प्रोग्रामिंग में वापसी के सवाल पर लेसी एवंस का जवाब} कुछ चीजें अभी हो रही हैं। मैं कड़ी मेहनत करती रहूँगी, जब तक मेरी वापसी नहीं हो जाती। मैं बिल्कुल तैयार हूँ। मैं एक कॉल का इंतजार कर रही हूँ और आपको उसके लिए तैयार ही रहना चाहिए।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now