हाल ही में NBC स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में WWE के COO ट्रिपल एच ने भारत में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ हुए मैच के बारे में अपने अनुभव के बारे में बात की। WWE ने पिछले हफ्ते दिल्ली में लाइव इवेंट को होस्ट किया था। साल 2016 के बाद यह पहला मौका था, जब WWE ने भारत में कदम रखा और इस इवेंट में शील्ड, समोआ जो, एलेक्सा ब्लिस, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे और भी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। हालांकि शो के मेन इवेंट में पहली बार ट्रिपल एच और जिंदर महल के बीच मैच देखने को मिला था। उस इंटरव्यू के दौरान NBC स्पोर्ट्स से ट्रिपल एच ने कहा कि भारत में WWE मार्केट बिल्कुल अलग है और यह लोकप्रियता काफी ज्यादा है, जिसके बारे में लोग नहीं सोचते। हंटर ने यह भी कहा कि इंडियन मार्केट में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने WWE के बिजनेस को काफी बढ़ाया है और दिल्ली में लाइव इवेंट को कराने की एक मुख्य वजह वो भी है। द गेम का बयान था, "हमें पता है कि भारत की मार्केट से हमारी क्या उम्मीद थी और वो हम नंबर्स में भी देख सकते हैं। हमारे पार्टनर ने सोशल मीडिया में शानदार काम किया है।" 48 साल के पूर्व चैंपियन ने कहा कि वो भारत में WWE यूनिवर्स द्वारा मिले रिएक्शन से काफी खुशी हुई और उन्हें इसकी पूरी उम्मीद थी। क्राउड ने उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं किया। द गेम के मुताबिक, "जिंदर महल को अभी काफी अागे जाना है और उन्हें अभी भी WWE यूनिवर्स की इज्जत कमाना बाकी है। जिंदर आने वाले सालों में काफी ऊपर जाएंगे और उन्हें उनके ऊपर विश्वास है।" पिछले कुछ सालों में ट्रिपल एक रैसलर से ज्यादा अथॉर्टी में ज्यादार आए हैं। हालांकि जब भी उन्हें मौका मिलता है, लेकिन तो वो दूसरे सुपरस्टार्स को ऊपर रखने के लिए रिंग में वापसी जरूर करते हैं।