Bray Wyatt: WWE से विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) द्वारा अचानक रिटायरमेंट लेने के बाद अचानक ट्रिपल एच (Triple H) चीफ कंटेन्ट ऑफिसर के रूप में सामने आए। उन्होंने नया पद संभालने के बाद सबसे पहले उन सुपरस्टार्स को वापस लाने का काम किया, जिन्हें विंस के अंडर सही तरीके से पुश नहीं मिल पाया था।
WWE कई हफ्तों तक वाइट रैबिट सैगमेंट्स के जरिए ब्रे वायट की वापसी के संकेत दे रही थी, जिन्होंने Extreme Rules 2022 में सच में वापसी कर धमाल मचा दिया था। अब ट्रिपल एच ने Wrap को दिए इंटरव्यू में वायट की वापसी पर बयान देते हुए कहा:
"हमने खुद से पूछा कि ऐसा कौन सा सबसे अच्छा तरीका है जिससे हम ब्रे वायट को वापस ला सकते हैं। इसलिए हमने ज्यादा ऑडियन्स बटोरने के लिए 'द वाइट रैबिट प्रोजेक्ट' शुरू किया। इसी के जरिए उनकी Extreme Rules में वापसी को बिल्ड किया गया था।"
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया:
"इस सबकी शुरुआत एरीना में लाइट्स की टिमटिमाहट से शुरू हुई और आगे चलकर हमने Raw और SmackDown में QR कोड्स जैसी चीज़ें दिखा कर इस रिटर्न को बिल्ड किया जिससे लोगों के मन में सवाल उत्पन्न हो कि आखिर इनका क्या मतलब हो सकता है और इसी वजह से ज्यादा लोग इवेंट्स को देखने आते। अंत में हमें इस एंगल से काफी फायदा हुआ।"
WWE में ब्रे वायट की वापसी के बाद बेहतर होती व्यूअरशिप पर ट्रिपल एच की प्रतिक्रिया
ब्रे वायट की वापसी ने Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट द्वारा अच्छी रेटिंग्स बटोरने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके रिटर्न के बाद Raw और SmackDown की व्यूअरशिप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जहां दोनों शोज़ ने क्रमशः 1.8 मिलियन और 2.3 मिलियन की व्यूअरशिप बटोरी।
इस संबंध में ट्रिपल एच ने कहा:
"ये इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है कि WWE किस तरह अपने शोज़ को बेहतर करते हुए लॉन्ग-टर्म स्टोरीलाइंस पर काम करने की कोशिश कर रही है, जिससे कंपनी के फैनबेस में भी इजाफा किया जा सके।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।