हाल ही में मीडिया कॉल में ट्रिपल एच ने अंडरटेकर के फ्यूचर को लेकर काफी मजेदार बात कही हैं। यहां उनसे कई और सवाल भी पूछे गए, जिसमें उनके अंडरटेकर के फ्यूचर के बारे में भी पूछा गया था। इस समय रॉ में जॉन सीना रैसलमेनिया के लिए अंडरटेकर के साथ अपने मैच को बिल्ड कर रहे हैं। हालांकि अभी तक अंडरटेकर रिंग में जॉन सीना को जवाब देने नहीं आए हैं। रैसलमेनिया में लगभग जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच होना तय है। लेकिन सवाल उठता है कि उसके बाद अंडरटेकर का क्या होगा। क्या वो उसके बाद भी रैसलिंग जारी रखेंगे? ट्रिपल एच ने कहा कि वो इस बात के लिए प्रतिबद्ध नहीं है कि वो रिटायरमेंट ले लेंगे। लेकिन उन्होंने कहा कि रैसलमेनिया 34 के बाद भी उनके लिए वापसी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। जॉन सीना के साथ ड्रीम मैच के लिए अंडरटेकर को शिड्यूल किया गया हैं। आने वाले रॉ के एपिसोड में अंडरटेकर नजर आ सकते हैं। पिछले लगातार दो हफ्तों से जॉन सीना रॉ में उनकी काफी बेइज्जती कर रहे हैं। लेकिन अंडरटेकर चुप है और ना ही वो अभी तक आए। पिछले हफ्ते उनकी जगह उनके भाई केन आए और उन्होंने जॉन सीना को चोकस्लैम दिया। अगले हफ्ते रॉ में केन और जॉन सीना का मुकाबला होगा। और हो सकता है कि यहां अंडरटेकर आए और जॉन सीना का जवाब दें। जब ट्रिपल एच से रैसलमेनिया के बाद अंडरटेकर के फ्यूजर के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि,"इस बात का जवाब एक दिन वक्त दे देगा। इसके लिए हमें इंतजार करना होगा। अंडरटेकर ने वो सब कर लिया जो वो चाहते है, अभी भी वो जो चाहते है वो होगा। कभी भी कहीं भी वो कुछ भी कर सकते है। उन्होंने अपने आप में बहुत कुछ कमाया है। मौके के हिसाब से हमेशा उन्होंने काम किया हैं। उनको पता रहता है कि उन्हें क्या करना हैं। WWE में वापसी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहेंगे।"