जिंदर महल को WWE में बड़ा पुश मिलने पर ट्रिपल एच की प्रतिक्रिया सामने आई

Josh Barnett of USA Today’s For The Win को हाल ही में ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में सबसे खास बात जिंदर महल को लेकर हुई। ट्रिपल एच ने यहां पर जिंदर महल की अचानक वापसी और और उन्हें WWE द्वारा जबरदस्त पुश देने को लेकर चर्चा की। जिंदर महल दो हफ्ते पहले WWE में काफी शांत थे। लेकिन अचानक उऩ्होंने ऐसा कर दिया कि वो पूरे WWE यूनिवर्स में छा गए। उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच जीतकर तहलका मचा दिया। अब वो टाइटल के लिए सीेधे रैंडी ऑर्टन को चुनौती देंगे। WWE द्वारा अचानक जिंदर महल को पुश देने से सभी चौंक गए है। भारत में भी WWE के कई सारे फैंस है। भारतीय फैंस जिंदर महल को वर्ल्ड चैंपियन के लिए लड़ते हुए देख बहुत खुश है। इस इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने महल के बारे में कहा कि," जिंदर एक ऐसा आदमी है जिसने हमेशा अच्छा काम किया है। वो अपने करियर को लेकर काफी फोकस है। मैं जिंदर से मिला था मैंने उससे कहा था यहां पर हम तुम्हारे लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है। तुम कहीं अलग जगह जाओ और अपना करियर वहां बनाओ। इस बिजनेस के लिए कुछ अलग से सोचो"। ट्रिपल एच ने इसके बाद जिंदर महल की WWE में वापसी के बारे में कहा कि," जिंदर महल ने अपने काम में काफी मेहनत की थी। बाद में उन्होंने अपना काम में काफी काम किया। अब इसके बाद वो इस बिजनेस के लिए अच्छे से तैयार हो चुका था। यहीं वजह थी की उसे फिर यहां पर अपनी मेहनत का फल मिला। वो अब अपने फ्यूचर को अच्छे से पहचान सकता है और बना सकता है। अब जिंदर सफलता पाने की एकदम सही जगह पर है। ट्रिपल एच का ये भी कहना था कि, अमेरिकन क्राउड में काफी पंजाबी भी है। जिंदर महल भी एक पंजाबी है। ये जिंदर महल के लिए अच्छा है। हमने इस बिजनेस को आगे ले जाने के लिए जिंदर को हील के तौर पर इतनी जल्दी पुश किया। अब जिंदर महल बैकलैश में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन को चुनौती देंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications