ब्राइटन में हुए WWE लाइव इवेंट के बाद 14 बार के WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया में जाकर एरीना में मौजूद WWE यूनिवर्स को एक खास संदेश दिया।
पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने हाल ही में चिली में हुए लाइव इवेंट के जरिए रिंग में वापसी की थी और इसके बाद वो WWE यूके टूर का भी हिस्सा हैं। इस हफ्ते हंटर ने रॉ टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के साथ ग्लासगो में टीम बनाते हुए रोमन रेंस की जगह ली, जो इस समय बीमार होने कारण एक्शन से दूर हैं। द गेम ने शील्ड के साथ मिलकर सिजेरो, ब्रे वायट और सिजेरो की टीम को मात दी। ग्लासगो में सफल होने के बाद WWE ने ब्राइटन में हुए लाइव इवेंट में हिस्सा लिया और एक बार फिर उन्होंने रॉलिंस और एंब्रोज के साथ टीम बनाई। एक बार फिर जीत ट्रिपल एच, रॉलिंस और एंब्रोज की जीत हुई और द गेम ने अपनी टीम के लिए पिन हासिल किया। इन तीनों ने मिलकर सिजेरो को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। ब्राइटन में सफल होने के बाद ट्विटर पर जाकर वहां के क्राउड को शुक्रिया कहा और साथ में यह भी कहा कि उन्हें वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है। हंटर ने अपने ट्वीट के अंत में कहा कि अब लंदन में मिलते हैं। ट्रिपल एच अब WWE के यूके टूर के तहत लंदन में लड़ते हुए नजर आएंगे, इसके बाद वो मिनेहैड और कार्डिफ में भी लड़ेंगे। द गेम इस इवेंट के हर एक शो में हिस्सा लेंगे, तो इस बात की उम्मीद है कि वो एक बार फिर वो एंब्रोज और रॉलिंस के साथ ही टीम बनाएंगे। हालांकि ट्रिपल एच ने लाइव इवेंट में तो रिंग में वापसी कर ली है, लेकिन फैंस को इंतजार है कि वो अगली बार किस पीपीवी में और कब लड़ते हुए नजर आएंगे।