पिछले हफ्ते, लैजेंडरी सुपरस्टार शॉन माइकल्स के एक बयान ने पूरे WWE यूनिवर्स को हिला के रख दिया था। माइकल्स ने कहा था कि वो अभी भी एक सिंगल्स मैच या फिर ट्रिपल एच के साथ एक टैग टीम मैच के लिए अपनी वापसी कर सकते हैं। NXT टेकओवर कांफ्रेंस कॉल के दौरान, ट्रिपल एच ने द हार्ट ब्रेक किड की WWE वापसी पर टिप्पणी की। साल 2010 में अपने करियर को खत्म करने के लिए रैसलमेनिया 26 में शान माइकल ने अंडरटेकर के खिलाफ एक "स्ट्रीक बनाम करियर" मैच में रखा, जिसमें शॉन को हार का सामना तर पड़ा और वो रिटायर हो गए। इस मैच कंपनी को इतिहास के सबसे शानदार मैचों में से एक माना जाता है। माइकल्स ने इस से 2 साल पहले रैसलमेनिया 24 में रिक फ्लेयर को एक शानदार मैच में रिटायर किया था। दूसरे प्रो-रैसलर्स के मुकाबले शॉन माइकल्स एक ऐसे रैसलर है जो अपनी बातों पर टिके हुए हैं। अभी तक उन्होंने रिटायरमेंट के बाद एक भी मैच नहीं लड़ा है। शॉन माइकल्स के आखिरी मैच के 8 साल बाद उन्होंने अपनी वापसी को लेकर रैसलिंग फैंस के मन में उम्मीदें जगा दी हैं। HBK के बेस्ट फ्रेंड से जब उनकी वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया। ट्रिपल एच ने टिप्पणी देते हुए कहा कि" रिपोटर्स को यह बात माइकल्स से ही पूछनी चाहिए और उन्होंने मजाकिया रूप में कहा कि अगर रिपोर्टर्स उन्हें एयरपोर्ट में घेर कर उनसे यह सवाल करने लगते हैं तब उन्हें शॉन माइकल्स की तरफ से जवाब की जगह सुपरकिक ही मिलेगी।" जब उनसे पूछा गया कि माइकल्स मीडिया के सामने इस बात के बारे में खुलकर बात करेंगे या नहीं तब ट्रिपल एच ने सीधे-सीधे इसका जवाब देते हुए मना कर दिया। भले ही ट्रिपल एच ने चीजों को स्पष्ट नहीं किया, लेकिन इस समय शॉन माइकल्स की वापसी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लेखक- निखिल भास्कर अनुवादक- आरती शर्मा