रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रिपल एच ने एलान किया है कि सर्वाइवर सीरीज़ से पहले होने वाले NXT टेकओवर वॉरगेम्स के मैच में बदलाव किया है। ट्रिपल एच ने बताया कि वॉरगेम्स मैच के केज में छत नहीं होगी। HHH confirms there won’t be a roof on the War Games cage. Style has changed, mentions possibility to do moves off cage or other things. Doesn’t think they’ve changed the concept. ^JC — Wrestling Observer (@WONF4W) November 16, 2017 ट्रिपल एच ने बताया है कि वॉर गेम्स में छत नहीं होगी। कुछ अलग करने के लिए केज से छत को हटाकर इस ट्रेडमार्क मैच के स्टाइल में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि मैच में 2 ही केज होंगे और रूल्स पहले ही तरह होंगे, फर्क सिर्फ इतना है कि केज में छत नहीं होगी। ट्रिपल एच का कहना है कि मैच के स्टाइल में थोड़ा बदलाव किया है, लेकिन वॉरगेम्स जिसके लिए फेमस है, उससे छेड़छाड़ नहीं की गई है। प्रोफेशनल रैसलिंग इतिहास में वॉरगेम्स बड़े ही पॉपुलर गिमिक मैचों की श्रेणी में आता है। इसकी शुुरुआत सबसे पहले NWA और बाद में WCW में की गई। WWE NXT टेकओवर वॉरगेम्स के लिए कई मैचों का एलान किया गया है। वॉरगेम मैच के ट्रिपल थ्रैट मुकाबले में द सैनिटी का सामना अनडिस्प्यूटिड एरा और ऑथर्स ऑफ पेन, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथ होगा। सिंगल्स मैच में एलिस्टर ब्लैक का सामना वेल्वेटीन ड्रीम के साथ होगा। WWE NXT चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का मैच एंड्रेड सिएन अल्मास के साथ होगा। वेकेंट NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच होगा, जिसमें कायरी सेन, पेटन रॉयस, निकी क्रॉस और एंबर मून की टक्कर होगी। वहीं एक और सिंगल्स मैच में कैसियस ओह्नो की टक्कर लार्स सुलिवन के साथ होगी। वॉरगेम्स शो के बाद ट्रिपल एच अपने फेसबुक पेज पर कैथी केली के साथ इंटरव्यू करेंगे। Visit my official Facebook page to see an exclusive interview with @catherinekelley immediately following what will be a historic #NXTTakeOver: WarGames... #WeAreNXT @WWENXT pic.twitter.com/6TVy391fki — Triple H (@TripleH) November 16, 2017