Triple H: WWE SmackDown में इस हफ्ते सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) को रिप्लेस करते हुए रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज किया और अंत में जीत दर्ज कर अपने करियर में तीसरी बार यूएस चैंपियन बने। अब कंपनी के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने दिग्गज रेसलर को जीत पर बधाई दी है।
ट्रिपल एच ने इंस्टाग्राम पर बैकस्टेज रे मिस्टीरियो के साथ खिंचाई गई तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा:
"वो इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं और हर बार रिंग में एंट्री लेकर साबित करते हैं कि वो इतने महान क्यों हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियन बनने पर बधाई।"
इस चैंपियनशिप मैच में सैंटोस इस्कोबार, ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज करने वाले थे। मगर मैच शुरू होने से पहले ही मौजूदा यूएस चैंपियन ने इस्कोबार पर हमला कर दिया था। उस स्थिति में मिस्टीरियो ने इस्कोबार को रिप्लेस किया और थ्योरी के 258 दिनों तक चले टाइटल रन का अंत किया। ये तीसरा मौका है जब दिग्गज रेसलर रे मिस्टीरियो अपने करियर में यूएस चैंपियन बने हैं।
Triple H अपने WWE करियर में कभी यूएस चैंपियन नहीं बन पाए
Triple H WWE इतिहास के सबसे सफल और महान परफॉर्मर्स में से एक हैं और अपने करियर में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। वो 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे, कई महान रेसलर्स के साथ रिंग शेयर की और कई ऐतिहासिक इवेंट्स को मेन इवेंट भी कर चुके हैं।
उन्होंने अपने करियर में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अलावा, आईसी, यूरोपीयन, टैग टीम और WWE चैंपियनशिप भी जीती है, लेकिन वो कभी यूएस चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाए। ऐसी भी उम्मीद की जाने लगी है कि आने वाले हफ्तों में सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो के रूप में 2 लूचा रेसलर्स के बीच यूएस टाइटल फिउड शुरू हो सकती है।
वहीं रे मिस्टीरियो के बेटे, डॉमिनिक मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं। इसलिए ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या किसी तरह कंपनी एक बार फिर बाप-बेटे की लड़ाई को आगे बढ़ाएगी। खैर ये तो समय ही बताएगा कि मिस्टीरियो के लिए क्या फ्यूचर प्लान तैयार किए गए हैं।