Triple H: WWE फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपने "wrestling has more than one royal family" गाना तो सुना होगा। इसके तहत WWE अब अपने लाइनअप में और भी रॉयल्टी जोड़ने की सोच रहा है। मौजूदा रिपोर्ट में अब एक प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
Wrestlenomics की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार WWE द्वारा अब King and Queen of the Ring टूर्नामेंट की वापसी कराई जाएगी। 27 मई से इसका आयोजन होगा। Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट की वापसी भी होगी। 6 मई को इसका आयोजन हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। ट्रिपल एच ने जरूर इसके लिए प्लानिंग तैयार की होगी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ट्रिपल खुद इस इवेंट को वापस लाना चाहते हैं।
WWE King of the Ring टूर्नामेंट ऑन-ऑफ ट्रेडिशन की तरह अभी तक कंपनी में रहा। साल 2021 में इसका अंतिम बार आयोजन हुआ था। WWE Crown Jewel 2021 में ज़ेवियर वुड्स और ज़ेलिन वेगा विजेता बने थे। अब इस साल शायद इसका आयोजन होगा। ऐसा हुआ तो ये फैंस के लिए अच्छा रहेगा। कुछ नया कंपनी में देखने को मिलेगा। वैसे भी ट्रिपल एच के हेड ऑफ क्रिएटिव बनने के बाद से कंपनी में बहुत बदलाव देखने को मिले हैं।
Backlash को अब WrestleMania Backlash के नाम से जाना जाता है। साल 2021 और 2022 में इसका आयोजन हुआ था। हमेशा WrestleMania के बाद इसका आयोजन हुआ। अब शायद इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। सिर्फ Backlash नाम से ही ये पहले की तरह प्रीमियम लाइव इवेंट होगा।
WWE WrestleMania 39 पर टिकी सभी की नजरें
फिलहाल सभी की नजरें WrestleMania 39 पर टिकी है। 1 और 2 अप्रैल को इस मेगा इवेंट का आयोजन होगा। कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान हो चुका हैं। रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच सबसे बड़ा मैच देखने को मिलेगा। इसके बाद ही शायद Backlash और King and Queen of the Ring टूर्नामेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।