हाल ही में ट्रिपल एच एक NXT टेकओवर: टोरंटो को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान रैसलज़ोन के निक हौसमन ने द गेम से परफॉर्मेंस सेंटर में शॉन माइकल्स के रोल को लेकर सवाल किया। द केविन गिल शो पर केविन नैश ने ये बताया था कि शॉन माइकल्स परफॉरमेंस सेंटर में मुख्य कोच का काम कर रहे हैं। ट्रिपल एच ने इस बात को ख़ारिज करते हुए बताया कि मैट ब्लूम अभी भी परफॉरमेंस सेंटर के मुख्य कोच हैं। माइकल्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे माइकल्स की ज़िंदगी और स्थानांतरण पर चर्चा नहीं करना चाहते। लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि करी की WWE के पास माइकल्स के लिए भविष्य में काम है। ट्रिपल एच ने बताया कि ऐसी कई चीज़ें हैं जो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने माइकल्स की तारीफ करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि वे माइकल्स को उभरते हुए सितारों के मेंटर का काम दे सकते हैं। मीडिया से बात करते हुए ट्रिपल ने मेन रॉस्टर में NXT के रेड और विमेंस डिवीज़न को वापस से शुरू करने को लेकर भी बात की। वहां पर उन्होंने मिकी जेम्स को NXT टेकओवर: टोरंटो में लेकर आने की बात करते हुए ये कहा कि ये ट्रिश स्ट्रेटस को नहीं लेकर न आ पाने का कोई "सांत्वना पुरस्कार" नहीं है। असुका से उनका मुकाबला होना पहले ही तय की जा चुका था। जेम्स को टेकओवर के टाइटल मैच के लिए लेकर आने के पीछे का कारण है कि वे युवा और उभरते हुए सितारों को मौका देना चाहते हैं ताकि वे अपनी जगह बना सकें। आप रैसलमेनिया 32 के पहले ट्रिपल एच का NXT टेकओवर: डैलस का मीडिया कॉल देख सकते हैं और आपको खुद फर्क पता चल जाएगा: