ट्रिपल एच ने जिंदर महल की सफलता का कारण बताया

'द मॉर्डन डे महाराजा' जिंदर महल इस समय WWE चैंपियन बनकर अपनी सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। WWE के सीओओ और स्पोर्ट्स आइकन ट्रिपल एच ने The National के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि जिंदर महल ने कैसे इज्जत कमाई। इसके अलावा उन्होंने इस बात का एलान किया कि WWE फैंस आने वाले समय में और भी भारतीय सुपरस्टार्स को रैसलिंग करते हुए देखने वाले हैं। जिंदर महल का WWE चैंपियन के रूप में उनका रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है, लेकिन हमेशा से ही उनके साथ ऐसा नहीं हुआ है। वो एक बार WWE में अपनी पोजिशन को लेकर काफी परेशान हो गए थे, जिसके वजह से उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। हालांकि उनके टैलेंट को सही समय में पहचान लिया गया, जिसके बाद वो 'मॉर्डन डे महाराजा' बन गए। ट्रिपल एच ने कहा कि महल पहले 3 Mb का हिस्सा थे और हीथ स्लेटर, ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका स्टिंट एंटरटेनिंग था, लेकिन वो उतने सफल नहीं हो पाए। हालांकि 2014 में कंपनी से जाने के बाद न सिर्फ उन्होंने अपने टैलेंट को पहचाना और अपने किरदार को भी बदला। हंटर ने एक्सप्लेन करते हुए कहा, "जिंदर महल ने अपने आप को दोबारा बनाने में काफी मेहनत की है। जिंदर कंपनी में पहले भी थे, लेकिन वो इतने सफल नहीं हुए थे। हालांकि उन्होंने कड़ी मेहनत की और एक बार फिर मिले मौके का अच्छे से फायदा उठाया। लोग उनकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं।" ट्रिपल एच ने इसके बाद यह भी कहा कि जिंदर महल भारत के इकलौते बड़े सुपरस्टार नहीं होंगे, फैंस जल्द ही और भी भारतीय सुपरस्टार्स को देखने वाले हैं। हमने 11 भारतीय रैसलर्स को चुना है, जोकि जल्द ही कंपनी में दिख सकते हैं। WWE विश्वभऱ के टैलेंट को एक मौका दे रहे हैं, ताकि वो अपनी काबिलियत सबको दिखा सकें। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इससे कंपनी को ही सबसे ज्यादा फायदा होगा।