WWE Backlash से पहले फेमस Superstar ने अपने पुराने दोस्त को जड़ा थप्पड़, हाथापाई की नौबत के बाद Triple H ने किया बचाव

Pankaj
WWE Backlash 2023 में होगा जबरदस्त मुकाबला
WWE Backlash 2023 में होगा जबरदस्त मुकाबला

Damian Priest: WWE Backlash 2023 के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा। इस शो में बैड बनी (Bad Bunny) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के बीच धमाकेदार स्ट्रीट फाइट मैच होगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स भी आपस में टकराने के लिए ज्यादा इंतजार के मूड में नहीं है। शो से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों के बीच तनाव देखने को मिला। बनी ने प्रीस्ट को थप्पड़ भी जड़ दिया। बीच-बचाव के लिए ट्रिपल एच (Triple H) को आना पड़ा। अगर वो नहीं आते तो शायद माहौल कुछ अलग होगा।

WWE Backlash 2023 में होने वाले स्ट्रीट फाइट मैच में होगा बवाल

इन दोनों के बीच कहानी की शुरूआत WrestleMania 39 से हुई थी। इस मेगा इवेंट में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मैच हुआ था। बनी ने डॉमिनिक के ऊपर अटैक किया था। इसके बाद Raw के एपिसोड में भी बवाल हुआ था। डॉमिनिक के साथी डेमियन प्रीस्ट ने बनी को कमेंट्री टेबल पर चोकस्लैम देते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।

पहले कहा जा रहा था कि डॉमिनिक मिस्टीरियो और प्रीस्ट का मुकाबला रे मिस्टीरियो और बैड बनी के साथ होगा। कंपनी ने प्लान में बदलाव कर दिया। बनी शायद सिंगल्स मैच के लिए तैयार हो गए थे। कंपनी ने फिर प्लान में बदलाव करते हुए बनी और प्रीस्ट के बीच सिंगल्स मैच का ऐलान कर दिया।

बनी और प्रीस्ट पहले साथ में काम कर चुके हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए थे। हालांकि अब दोनों एक-दूसरे के कड़े दुश्मन बन चुके हैं। इन दोनों के बीच होने वाले मुकाबले में मजा बहुत आएगा। रिंग में अफरा-तफरी भी देखने को मिल सकती है। प्रीस्ट का साथ यहां पर जजमेंट डे के अन्य सदस्य फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो दे सकते हैं। वहीं बनी का साथ देने के लिए रे मिस्टीरियो अपने फैक्शन LWO के साथ एंट्री कर सकते हैं।

बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट के बीच होने वाले मैच का विजेता कौन होगा ये भी सबसे बड़ा सवाल है। कंपनी ने कुछ ना कुछ सरप्राइज भी जरूर प्लान किया होगा। बहुत जल्द इसका खुलासा हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links