इस हफ्ते की रॉ में जो भी हुआ उससे साफ लग रहा है कि ट्रिपल एच एक नया हील का किरदार लेके आने वाले है जिसमें केविन ओवंस और समोआ जो शामिल होंगे। इस हफ्ते की रॉ में इन दोनों का हील रुप देखने को मिला था। लेकिन देखा जाए जो फेस्टिवल और फ्रैंडशिप से ठीक पहले ट्रिपल एच, केविन ओवंस से बैकस्टेज कुछ बात कर रहे थे। अनुमान है कि वो केविन को हील का किरदार और जैरिको से दोस्ती तोड़ने के लिए बोल रहे थे। जिसका रुप रिंग में देखने को मिला जब फेस्टिवल ऑफ फ्रैंडशिप में केविन ने जैरिको पर हमला किया। ट्रिपल एच ने केविन ओवंस को पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए मदद की जब द गेम ने पिछले साल सैथ रॉलिंस को मार कर केविन को विजेता बनाया था। तभी से ट्रिपल एच गायब हो गए थे और पिछली रॉ में वो नजर आए जब सैथ रॉलिंस को उन्होंने बुलाया और समोआ जो के हाथों पिटवाया था। केविन ओवसं फेस्टिवल ऑफ फ्रैंडशिप में क्रिस जैरिको के साथ सेलिब्रेट करने तो पहुंचे लेकिन उन्हें देखकर लग रहा था कि केविन को इन सब में कोई दिलचस्पी नहीं है। कुछ देर बात ये बात सच भी साबित भी हुई जब केविन ने जैरिको को बुरी तरह से मारा, जिसके कारण जैरिको को बाद में हॉस्पिटल में भेजा गया। उससे पहले ओवंस का गुस्सा गिलबर्ग पर निकला था। ट्रिपल एच नए फिक्शन के लिए कोई छोटा या छीपा हुआ नाम नहीं हैं इससे पहले भी डीएक्स, एवोल्यूशन, और अथॉरिटी जैसे फिक्शन भी ला चुके हैं। वहीं ओवंस और समोआ जो अगर एक साथ काम करते है तो ये काफी खतरनाक होगा वहीं रैसलमेनिया से पहले ये अच्छा कदम भी साबित हो सकता है। अगर ये प्लान काम कर जाता है तो केविन ओवंस और समोआ जो का अलग रुप देखने को मिलेगा, साथ ही ओवंस शायद बैबीफेस बनकर सानमे आ सकते है। इस फिक्शन को देखा जाए तो ट्रिपल एच, केविन ओवंस, और समोआ जो यानी तीनों इस पूरी कहानी में होते है तो उनको देखना शानदार होगा। देखना दिलचस्प होगा कि इनकी स्टोरीलाइन किस तरह से लिखी जाती है।