ट्रिपल एच WWE के रैसलर, पति-पिता होने के साथ-साथ कंपनी के COO भी हैं। उनके ऊपर काफी सारी जिम्मेदारियां भी हैं। द सेरेब्रेल एसासिन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने मुश्किल शैड्यूल के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा वीडियो में ट्रिपल एच वर्कआउट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। WWE का बड़ा अधिकारी होने की वजह से ट्रिपल एच को दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा करना पड़ता है। ट्रिपल एच द्वारा दुनिया के देशों की यात्रा की जाती है, ताकि कंपनी का ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जा सके और कंपनी को सब जगह पहचान दिला सकें। ट्रिपल एच ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये हफ्ता उनके लिए काफी थका देने वाला रहा है। रविवार से लेकर गुरुवार तक ट्रिपल एच अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों के दौरों पर थे। पहले ट्रिपल एच न्यूयॉर्क से वेगास, वेगास से एनाहीम, एनाहीम से न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क से एथेंस, एथेंस से साऊदी अरब, साऊदी अरब से एथेंस और फिर एथेंस से न्यूयॉर्क आए। ट्रिपल एच ने लिखा कि इस दौरान उन्होंने करीब 34 हजार किमी की यात्रा की और बताया कि धरती की परिधि 25 हजार मील है। #SlowWeek #MidnightWorkout #DoTheWork” ‪Sunday-Thursday AM...‬ ‪NY-Vegas..‬ ‪Vegas-Anaheim..‬ ‪Anaheim-NY..‬ ‪NY-Athens..‬ ‪Athens-Saudi Arabia..‬ ‪Saudi Arabia-Athens..‬ ‪Athens-NY..‬ ‪Miles traveled: 21K miles.‬ ‪Circumference of the Earth: 25K miles.‬ ‪#SlowWeek ‬ ‪#MidnightWorkout‬ ‪#DoTheWork‬ @defrancosgym @stephaniemcmahon A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh) on Mar 2, 2018 at 5:08am PST ‪Tonight's card:‬ ‪ Sumo deads‬ ‪ Box jump‬ ‪ Banded goblet squat‬ ‪ Sled drag/farmer walk combo‬ ‪...Plus other exciting exercises!‬ ‪#DoTheWork #MidnightWorkout‬ ‪@DeFrancosGym @stephaniemcmahon A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh) on Mar 2, 2018 at 10:29pm PST इसके अलावा इंस्टाग्राम पर ही शेयर की गई एक अन्य वीडियो में ट्रिपल एच कई तरह की एक्सरसाइज़ करते देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रिपल एच और उनकी पत्नी स्टैफनी मैकमैहन की हाल ही में रोंडा राउज़ी और कर्ट एंगल के साथ दुश्मनी शुरु हो गई है। इन सभी सुपरस्टार्स का मिक्स्ड टैग टीम मैच रैसलमेनिया 34 में देखने को मिल सकता है। आने वाले हफ्तों में इस मैच को लेकर एलान किया जा सकता है। ऐसे में द गेम इस मैच को लेकर जिम में भी पसीना बहा रहे हैं।