Triple H Announced For Hall of Fame 2025: ट्रिपल एच (Triple H) मौजूदा समय में WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं और इसके पहले बतौर रेसलर भी उन्होंने काफी सफलता हासिल की। द गेम का WWE में काफी बड़ा योगदान रहा है और अब उन्हें एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। इसका ऐलान हाल ही में हुआ और वो खुद बहुत ज्यादा हैरानी में पड़ गए। इसी बीच द गेम थोड़े भावुक भी हुए।
WWE Town Hall की एक वीडियो सामने आ रही है। इसमें ट्रिपल एच ने सभी को धन्यवाद किया और लगा कि इवेंट खत्म हो गया था। तभी अचानक शॉन माइकल्स का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने एंट्री की। यह देखकर द गेम पूरी तरह से चौंक गए। इसके बाद अंडरटेकर भी वहां आए और दोनों ने ऐलान किया कि ट्रिपल एच 2025 के Hall of Fame को हेडलाइन करने वाले हैं। यह काफी बड़ी बात है, क्योंकि WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर अकेले कभी Hall of Fame का हिस्सा नहीं बने थे और अब उन्हें सम्मान मिलने वाला है।
शॉन माइकल्स ने शॉकिंग ऐलान का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,
"अंडरटेकर और मैंने उन्हें (ट्रिपल एच) उनकी ही जगह पर चौंका दिया। मेरे लिए अपने दोस्त ट्रिपल एच को Hall of Fame क्लास 2025 के पहले सदस्य के रूप में अनाउंस करना सम्मान की बात है।"
आप नीचे यह शानदार पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Hall of Fame 2025 में शामिल होने के बाद ट्रिपल एच ने भी तोड़ी चुप्पी
ट्रिपल एच पहले DX मेंबर के रूप में Hall of Fame में शामिल हो चुके थे, जहां उनके साथ एक्स पैक, रोड डॉग, बिली गन और शॉन माइकल्स मौजूद थे। हालांकि, इतने सालों बाद भी द गेम को कभी अकेले अपने योगदान के कारण Hall of Fame में शामिल होने का चांस नहीं मिल पाया था। जब उनके Hall of Fame 2025 में शामिल होने का ऐलान हुआ, तो वो भावुक हो गए और हैरानी में भी थे। उन्होंने तुरंत माइक पर आकर चुप्पी तोड़ी और कहा,
"मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जिसके पास हमेशा ही कुछ बोलने के लिए रहता है लेकिन मैं अभी कुछ बोल नहीं पा रहा हूं। जब मैं यहां से जाऊंगा, तो निक खान की हालत खराब कर दूंगा। मुझे पता नहीं कि मुझे क्या बोलना चाहिए। आपको धन्यवाद!"