रैसलमेनिया 34 के मैच कार्ड में इस बार ट्रिपल एच, स्टेफनी मैकमैहन vs रोंडा राउजी, कर्ट एंगल का मैच था। इस मैच से ज्यादा उम्मीदें फैंस को नहीं थी। फैंस सिर्फ रोंडा राउजी को रिंग में फाइट करते हुए देखना चाहते थे। लेकिन फैंस की उम्मीदें को बड़ा झटका तब लगा जब ये मैच काफी अच्छा हुआ। किसी ने सोचा भी नहीं था चारों सुपरस्टार्स इस मैच में जान ला देंगे। ट्रिपल एच और स्टेफनी ने मैच को शानदार बना दिया। हालांकि मैच में कर्ट एंगल और रोंडा राउजी की जीत हुई। लेकिन प्रदर्शऩ के हिसाब से जीत के हकदार ट्रिपल एच और स्टेफनी भी थे। ट्रिपल एच और स्टेफऩी की जोड़ी ने हमेशा की तरह इस बार भी शानदार काम रिंग में किया। रैसलमेनिया में हुए मैच को लेकर ट्रिपल एच ने ट्वीट किया और स्टेफनी मैकमैहन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि,"रैसलमेनिया में अपनी पत्नी स्टेफनी के साथ रिंग में काम करना उनके करियर का सबसे अच्छा मोमेंट था। इसके अलावा रिंग के बाहर भी जिंदगी में वो काफी मेहनती और शानदार हैं। मैं उनसे काफी प्रेरित होता हूं"।
रोंडा राउजी को जो फैंस का हाइप मिला उसका पूरा क्रेडिट स्टेफनी और ट्रिपल एच को जाता है। कर्ट एंगल तो अपने आप में लैजेंड है। उन्हें हाइप और नाम की कोई जरूरत नहीं है। रोंडा राउजी का रैसलमेनिया में डेब्यू था। रिंग में पहली बार उन्होंने फाइट लड़ी। रिंग में उन्हें ट्रिपल एच ने भी काफी सपोर्ट किया था, जिस वजह से वो कामयाबी हासिल कर पाई। ट्रिपल एच और स्टेफनी वैसे भी WWE को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ताकत लगाते है। ट्रिपल एच इससे पहले भी कई बार स्टेफनी की तारीफ कर चुके है।