"सलाम करता हूं"- WWE Survivor Series WarGames में 35 साल के रेसलर के प्रदर्शन को देखकर गदगद हुए Triple H ने दिया बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ट्रिपल एच का बयान सामने आया
WWE दिग्गज ट्रिपल एच का बयान सामने आया

Triple H: WWE Survivor Series WarGames में इस बार जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। विमेंस वॉरगेम्स मुकाबले में भी बहुत बवाल हुआ। खासतौर पर बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच (Triple H) ने बैकी लिंच की जमकर तारीफ की। ट्रिपल एच ने लिंच के प्रदर्शन को शानदार बताया।

आपको बता दें बैकी लिंच का ये पहला वॉरगेम्स मैच था। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बैकी लिंच ने इस हफ्ते वापसी की थी। बियांका ब्लेयर की टीम के 5वें सदस्य के रूप में वो नज़र आई। वॉरगेम्स मुकाबले में भी बैकी लिंच ने सभी के ऊपर हमला किया। स्टील केज के ऊपर से उन्होंने इयो स्काई और डकोटा काई को धराशाई किया। इसके बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। ये प्रदर्शन उनका बहुत ही अच्छा था।

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने बैकी लिंच को लेकर दी अपनी खास प्रतिक्रिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने कहा,

हमारे सभी रेसलर्स ने दम दिखाया। ये चीजें रोज नहीं होती है। कभी-कभी रिंग में देखने को मिलती है। सभी ने अपना ध्यान दिया और दूसरे रेसलर की इज्जत की। मैं बैकी लिंच को सैल्यूट करता हूं। इंजरी के बाद इस तरह के मैच में उन्होंने वापसी की और अपना जलवा दिखाया। उनके लिए इस तरह की चीजें आसान नहीं थी। बैकी ने बता दिया कि वो कुछ भी कर सकती हैं। उन्होंने अपने आप को इस मैच में पूरी तरह सौंप दिया था।

इस मुकाबले में बैकी लिंच का बियांका ब्लेयर ने भी अच्छा साथ दिया। बैकी के प्रदर्शन को देखकर एरीना में बैठे फैंस भी खुश हो गए थे। सभी ने उन्हें जबरदस्त अंदाज में चीयर किया। कोई भी उन्हें ज्यादा टक्कर नहीं दे पाया। खासतौर पर जिस अंदाज में केज के ऊपर से उन्होंने छलांग लगाई वो बहुत ही जबरदस्त था। अब ऐसा लग रहा है कि बैकी लिंच को आगे जाकर जबरदस्त पुश कंपनी द्वारा दिया जाएगा। देखना होगा कि उनकी अगली राइवलरी अब किसके साथ होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications