काफी समय से ट्रिपल एच ने रॉ में शिरकत नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि आने वाली रॉ के एपिसोड में द गेम और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच वापसी कर सकते है। Cagesideseats, के मुताबिक ट्रिपल एच ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इशारा दिया है कि वो आने वाले रॉ के एपिसोड में शिरकत करेंगे। वहीं सैथ रॉलिंस ने भी ट्रिपल एच के ट्विट का जवाब दिया है और उन्हें भी द गेम का बेसब्री से इंतजार है। ट्रिपल एच से पिछले साल 29 अगस्त को रॉ में दस्तक दी थी। उन्होंने फेटल फॉर मैच में केेविन ओवंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जीतने में मदद की थी इस दौरान ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को मारा था। जिसके बाद से कई बार सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच से इस मामले पर जवाब मांगे इतना ही नहीं उन्होंने द गेम से लड़ने की इच्छा भी जाहिर की। अब लगता है कि रॉलिंस को उनका मौका मिल जाएगा। यूके चैंपियनशिप के समापन के बाद ट्रिपल एच ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट की और कहा कि वो यूएस लौट रहे है। ...but for now. Blackpool to London back to the USA for #Raw. #NoRestForTheWicked pic.twitter.com/Gkfi6ChTNs — Triple H (@TripleH) January 15, 2017 जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने भी ट्रिपल एच के इस पोस्ट पर कमेंट किया। ...interesting. https://t.co/NzUckZofJ9 — Seth Rollins (@WWERollins) January 15, 2017 कयास लगाया जा रहा है कि ट्रिपल एच सैथ रॉलिंस के खिलाफ रैसलमेनिया 33 में लड़ सकते है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ये मैच होगा इसके लिए कंपनी ने कुछ भी साफ नहीं किया है। रॉयल रंबल के लिए कुछ हफ्ते बचे हैं और कंपनी के पास अच्छा मौका है कि इन दोनों की दुश्मनी का आगाज इस इस मंच से करे। इन दोनों का फिउड देखने में फैंस को काफी मजा आएगा वहीं सैथ रॉलिंस के पास रॉयल रंबल के बाद कोई भी विरोधी नहीं है जिससे वो लड़ सके, ऐसे में ट्रिपल एच सबसे अच्छा विकल्प होगा।