न्यूज 18 को रैसलमेनिया 34 प्रमोट करने के लिए ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने WWE में ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट के स्टेटस के बारे में बताया। WWE के सीओओ ट्रिपल एच ने कहा कि रैसलमेनिया के बाद ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उनके बातचीत इस बारे में जारी रहेगी। उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे करने के लिए उनसे सभी की बात होगी। हैडलाइन ये है कि रैसलमेनिया में रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। क्योंकि ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला हैं। विंस मैकमैहन अब पूरी तरह रोमन रेंस को आगे बढ़ाना चाहते है क्योंकि जल्द ही लैसनर के साथ डील खत्म हो जाएगी। ब्रॉक लैसनर इसके बाद शायद UFC में जाएंगे। वहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए वो मुकाबला करेंगे। हालांकि WWE ऐसा नहीं होने देगा क्योंकि ब्रॉक लैसनर उनके लिए बहुत जरूरी है। ब्रॉक लैसनर भी वैसे UFC नहीं जाना चाहते। ट्रिपल एच ने कहा कि,"ब्रॉक ब्रॉक है, वो काफी मजेदार व्यक्ति हैं। उनके साथ चैलेंज लेना काफी शानदार होता हैं। और हम लोग हमेशा इस पर काम करते हैं। अब आगे देखते है बात कहां तक जाती हैं। लेकिन हम उनसे बात जरूर करेंगे"।