WWE पूर्व विमेंस सुपरस्टार चायना की इस साल अप्रैल में मौत हो गई थी जिसके बाद प्रो रैंसलिंग में काफी कुछ देखने को मिला। हालांकि प्रो-रैसलिंग में उनका योगदान बेमिसाल है। चायना पहली विमेंस रैसलर थी जिन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल का टाइटल अपने नाम किया था। जब भी WWE हॉल ऑफ फेम के बारे में बात होती है, तो चायना का नाम सबसे आगे रहता है लेकिन कभी भी इसे शामिल नहीं किया गया। सभी जानते है कि चायना इस सम्मान की हकदार है लेकिन WWE की पीएर पॉलिसी के कुछ अलग की तरीके है जिसके कारण भी तक उनका नाम शामिल नहीं किया गया। चायना के सबसे पसंदीदा साथी ट्रिपल एच से जब चायना के हॉल ऑफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक ना एक दिन ये होगा । " हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में कई और भी रैसलर है जिन्हें ये सम्मान मिलना हैं, जिसके लिए उन सुपरस्टार्स ने लंबे समय का इंतजार किया है। चायना को लेकर बात चल रही है देखते है क्या फैसला आएगा " " हॉल ऑफ फेम के लिए सुपरस्टार काफी ज्यादा है लेकिन हम कुछ रैसलर्स को इस सम्मान की लिस्ट में डालते हैं। मुझे नहीं लगता कि उनकी मौत के बाद उनकी उपल्बधियों में कोई बदलाव आएगा। उन्होंने कंपनी के लिए शानदार योगदान दिया है। हॉल ऑफ फेम की चर्चा में उनका नाम हमेशा लिया जाता है।" जिस तरह से चायना को लेकर विमेंड डिवीजन में चर्चा तेज हो रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चायना को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है। पूर्व विमेंस चैंपियन चायना का रिंग के बाहर करियर कुछ साफ नहीं रहा है जिसके कारण IWC भी सोच विचार कर रहा है। हालांकि चायना के योगदान को अनदेखा किया जा रहा है, लेकिन ट्रिपल एच के संकेत से लग रहा है कि चायन को जल्द हॉल ऑफ फेम शामिल किया जाएगा