ट्रिपल एच हाल ही में Good Morning Britain Show में गेस्ट थे। हालांकि ट्रिपल एच जब शो में आए, तो शो के रेगुलर होस्ट पिएर्स मॉर्गन उस समय वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद द गेम ने फेमस टॉक शो के होस्ट को WWE में आने का न्योता भी दिया। ट्रिपल एच पिछले कुछ सालों से WWE बैकस्टेज अधिकारी के ही किरदार में नजर आ रहे हैं और वो कंपनी के एक्सिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ऑफ लाइफ टैलेंट, लाइव इवेंट और क्रिएटिव हैं। द किंग ऑफ किंग्स ने पिएर्स मॉर्गन द्वारा होस्ट किए गए शो में हिस्सा लिया, जिन्हें कि CNN पिएर्स मॉर्गन लाइव और अमेरिकन गोट टैलेंट लाइव के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। ट्रिपल एच ने Good Morning Britain में हिस्सा लिया, जिसे बिना पिएर्स मॉर्गन के ही शूट किया गया, जोकि उस समय किसी और काम में बिजी थे। ट्रिपल एच ने वहां कहा, "मैं यहां आपको देखते हुए आया और आप यहां थे ही नहीं। मैने सुना कि आप डरकर यहां से भाग गए। मैं समझ सकता हूं कि आप मेरे सामने आने से डर गए, इसी वजह से आखिरी समय में आपने लीव ले ली। हालांकि मैं आपको मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव में गेस्ट के तौर पर बुलाना चाहता हूं। मैं देखना चाहूंगा कि आपने हिम्मत है कि नहीं। Who would you back in the @WWE ring? Like for @piersmorgan or retweet for @TripleH?pic.twitter.com/6qyisqHM6L — Good Morning Britain (@GMB) November 3, 2017 पिएर्स मॉर्गन के जवाब को फैंस नीचे देख सकते हैं : Any time, sunshine. You’ll never survive Piers’ Pedigree. ?? https://t.co/PH1gVK2MVe — Piers Morgan (@piersmorgan) November 3, 2017 ट्रिपल एच यूके में हो रहे लाइव इवेंट में रोमन रेंस की जगह शील्ड के तीसरे मेंबर के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। द गेम के नाम से मशहूर ट्रिपल अगले साल होने वाले रॉयल रंबल से पहले एक बार टीवी पर वापसी कर सकते हैं।