Cageside Seats के मुताबिक WWE COO और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच रैसलमेनिया 33 में मैच लड़ने को तैयार है, बावजूद इसके कि उनका विरोधी सैथ रॉलिंस चोटिल हो गया है। इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि द गेम का मुकाबला रॉलिंस के खिलाफ होना है लेकिन अब रॉलिंस कुछ समय तक रैसलिंग नहीं कर पाएंगे। मंडे नाइट रॉ में समाओ जो द्वारा सैथ रॉलिंस पर अटैक किया गया जिसके बाद उन्हें MCL कर वानी पड़ी, हालांकि खबर ये भी है कि रैसलमेनिया 33 से उन्हें नाम वापस भी लेना पड़ सकता है। इससे पहले सैथ के लिए ये कहा जा रहा था कि वो सिर्फ 8 हफ्तों के लिए रिंग से दूर रहेंगे लेकिन अब कंपनी उन्हें इस शानदार मैच से दूर कर सकती हैं। ट्रिपल एच को रिंग में लड़ना हमेशा से ही अच्छा लगता है और ये सब देख कर साफ दिख रहा है कि आज भी रैसलिंग के लिए उनमें कितना जोश है। ट्रिपल एच रैसलिंग को लेकर इसलिए भी अटल है क्योंकि वो अभी NXT के साथ जुड़े है, वहीं ट्रिपल एच फ्लोरिडा के WWE परफॉर्मिंग सेंटर भी जा रहे है। हालाकि सैथ रॉलिंस ग्रैंड स्टेज से पहले ठीक होते है या नहीं ये अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन ये तय है कि कोई ना कोई अप्रैल में होने वाले मेगा इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ जरुर लड़ेगा। अब देखना दिलचस्प होगा की द गेम के खिलाफ कौन रिंग में होता है। हालांकि आने वाले कुछ हफ्तों में ये साफ हो जाएगा साथ ही देखना रोमांचक होगा की आने वाली रॉ में क्या होगा। ट्रिपल एच रैसलमेनिया के बार में सोच रहे है और ट्रैनिंग भी कर रहे है ऐसे में कोई भी विरोधी नहीं होने के कारण द गेम आज कल गुस्से में भी दिख रहे हैं। अपनी उम्र के मुताबिक द गेम काफी फिट दिख रहे है और हम आने वाले वक्त में उन्हें कई मैचों में देख सकते है। सैमी जेन के साथ फिउड शानदार हो सकता है जबकि शेन के साथ भी दुश्मनी की कहानी लिखी जा सकती हैं। खैर, अभी कुछ साफ नहीं है कि सैथ को ठीक होने में कितना वक्त लगने वाला है लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि ट्रिपल एच के लिए रैसलमेनिया के लिए जो भी किया जाएग वो हमेशा की तरह शानदार ही होगा। लेकिन देखान दिलचस्प होगा कि आखिरी होने क्या वाला है।