केज साइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिपल एच NXT के लिए कोटा ईबुशी को साइन करने में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन ये जापानी रैसलर WWE से जुड़ने के लिए कोई खास इंटरस्ट नहीं दिखा रहे हैं। NXT टेकरओवर डलास इवेंट के दौरान आने के बाद से ही फैंस ईबुशी को दुनिया के शानदार रैसलरों के साथ लडते हुए देखना चाहते हैं WWE अधिकारियों ने ईबुशी को फुल टाइम साइन करने की कोशिश की है, जिसके लिए WWE ने उन्हें काफी सारे ऑफर दिए हैं। हालांकि अभी तक पूर्व IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियन ने कंपनी से जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक कोटा ईबुशी ने कहा है कि वो जापान में ही कुछ करना चाहते हैं। 2004 में डैब्यू करने के बाद कोटा ईबुशी जापानी रैसलिंग फैंस के बीच जाना माना नाम है। हालांकि वो अभी WWE के साथ क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट में काम कर रहे हैं, इस टूर्नामेंट के बाद कंपनी के साथ उनके फ्यूचर को लेकर कोई बात नहीं बन पाई है।