इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने द मिज, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को हराकर, शील्ड के यह दो पूर्व सदस्य आपस में गले मिले। हालांकि ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के इस जैस्चर से WWE के समरस्लैम पीपीवी में इन दोनों के लिए प्लान में फर्क पड़ेगा। हाल के हफ्तों में यह दोनों द मिज और मिजटोरेज कोे खिलाफ एक साथ आ रखे हैं, लेकिन जहां एक तरफ सैथ रॉलिंस को डीन एंब्रोज के साथ टीम बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, तो दूसरी तरफ द लुनेटिक फ्रिंज को अपने पूर्व साथी के ऊपर पूरी तरह से विश्वास नहीं है। ट्रिपल एच इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। असल में WWE समरस्लैम पीपीवी में शील्ड को साथ मे लाकर उन्हें रॉ टैग टीम चैंपियन बना सकती थी, लेकिन उनके ऐसा करने से कंपनी के बड़े प्लान पर पानी फिर सकता है। मैकमैहन को ऐसा लगता था कि उन दोनों को गले नहीं मिला चाहिए था और कंपनी आगे जाकर इस बड़े पल को और अच्छे से बिल्ड अप कर सकती थी। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का सामना 20 अगस्त को होने वाले समरस्लैम पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस से हो सकता है। इस मैच का बिल्ड अप अगले हफ्ते होने वाली मंडे नाइट रॉ से हो सकता है। आपको बता दें कि साल 2014 में सैथ रॉलिंस ने शील्ड के अपने बाकी दोनों साथी रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज को धोखा दिया था, जिसके बाद से यह तीनों कुछ मौकों को छोड़कर कभी भी साथ नहीं आए । इसके अलावा डीन एम्ब्रोज ने दो हफ्ते पहले ही शील्ड रीयूनियन के लिए साफ़ तौर पर मना कर दिया था। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जाने के बाद इन दोनों का आपस में तालमेल कैसा रहता है।