रैसलमेनिया 33 से पहले ट्रिपल एच अपने आप को बिल्कुल फिट रख रहे है और यह दिखाने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा भी लिया। रैसलमेनिया में गेम का मैच किसके साथ होगा, यह बात अभी तय नहीं है। लेकिन अफवाहों के मुताबिक सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और शेन मैकमैहन का नाम उनके विरोधी के रूप में उभरकर आ रहा है। स्पोर्ट्सकीड़ा ने यह पहले भी बताया है कि ट्रिपल एच 11 मार्च को टोरोंटो में होने वाले मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। ट्रिपल एच 6 मैन टैग टीम में पार्ट लेंगे। ट्रिपल एच ने पिछले 3 रैसलमेनिया में से सिर्फ उन्हें स्टिंग के खिलाफ 31 वीं मेनिया में जीत मिली है। वो रैसलमेनिया 30 में डैनियल ब्रायन और रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस के खिलाफ हारे थे।
उन्होंने हाल में टवी्ट किया कि सपने देखने से कुछ नहीं होता, उन्हें असल में करना होता है।
जैसे-2 हम रैसलमेनिया 33 के करीब आ रहे है, वैसे ही अफवाहों का बाजार भी तेज़ हो जाएगा। मेगा इवेंट से पहले सबको अब 11 मार्च का इंतजार है, जहां वो गेम को लड़ते हुए देख पाएंगे। रैसलिंग लैजेंड की बात की जाए, तो ट्रिपल एच ही इकलौते बड़े स्टार बाकी है और वो लड़ भी सकते हैं। NXT को इस मुकाम तक लाने में जो योगदान उनका रहा है, उसे शायद ही कोई भूल सकता है। हालांकि रैसलमेनिया में उनका सामना किसके साथ होगा, यह बात तो आने वाले समय में ही साफ होगी।