इस सप्ताह WWE जेद्दाह, सउदी अरब के किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का आयोजन करने वाली है।जिसमें 50 सुपरस्टार्स हिस्सी लेंगे। जबकि कई दिग्गजों के मैच होने वाले हैं। इस इवेंट से पहले WWE ने सउदी अरब के सुपरस्टार्स को एक ट्रायआउट का मौका दिया और ये प्रक्रिया WWE हर उस देश में अपनाता है जहां उसका इवेंट होने वाला होता है। इस ट्रायआउट के ज़रिए WWE ने लगभग 3 दिनों तक चले अपने सेशन में कई पॉसिबल सुपरस्टार्स को अपनी चुनौतियों पर पर खा। इसके लिए परफॉर्मेंस सेंटर तथा कई NXT सुपरस्टार्स के कोच सउदी अरब पहुंच गए थे। इन भावी सुपरस्टार्स के सेशंस के बीच उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब खुद WWE COO ट्रिपल एच ने उन्हें सम्बोधित किया। उन्होंने इन रैसलर्स की मेहनत के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि सउदी के इस ट्रायआउट में आए सुपरस्टार्स एक नया इतिहास लिख रहे हैं। वो अपनी मेहनत को जारी रखें ताकि वो उसके द्वारा एक दिन अपने देश का नाम दुनिया में बुलंद कर सके। WWE द्वारा जारी किए गए वीडियो में आप पहले ट्रिपल एच को अंग्रेज़ी में बोलते हुए देख सकते हैं जिसका अनुवाद उनके एक सहायक वहां के रैसलर्स को समझाने के लिए कर रहे हैं। इस वीडियो से ये बात तो जाहिर होती है कि WWE हर उस रैसलर को मौका देना चाहता है जिसमें कुछ करने या बनने कि इच्छा हो।
अगर आपको याद हो तो कुछ इसी तरह के एक ट्रायल के बाद WWE ने भारत से कविता देवी को अपने परफॉरमेंस सेंटर में बुलाया था, जिन्हें हाल में रैसलमेनिया पर हुए महिला रैसलर्स के रॉयल रंबल मैच में लड़ने का मौका दिया गया था। आपको बता दे कि इस इवेंट में ट्रिपल एच और जॉन सीना मैच भी होने वाला है। सीना और ट्रिपल एच करीब 10 साल बाद रिंग में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। वहीं अंडरटेकर और रुसेव का कास्केट मैट होने वाला है। इसके अलवा कुछ चैंपियनशिप मैच भी होने वाले हैं। 27 अप्रैल 2018 को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल सउदी अरब के जेद्दाह शहर, किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाली है। भारत में इसका प्रसारण 27 तारीफ को रात 9:30 बजे टेन वन और टेन थ्री पर होगा।