14 बार के WWE चैंपियन ट्रिपल एच हाल ही में ESPN.com के साथ इंटरव्यू में नजर आए। उन्होंने इस दौरान जिंदर महल के साथ भारत में होने वाले मैच, WWE रोस्टर में युवा सुपरस्टार्स की मदद समेत कई सारे मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी। ट्रिपल एच ने वो बड़ा कारण भी बताया, जिससे द गेम अभी तक रैसलिंग करते हुए आ रहे हैं। ट्रिपल एच ने बातचीत के दौरान कहा कि वो रैसलिंग अभी तक कर रहे हैं, उसके पीछे की वजह है कि उन्हें रैसलिंग करने में मजा आता है। द गेम ने बताया कि रैसलिंग एक ऐसी चीज है, जिसे वो बहुत एंजॉय करते हैं। 48 साल के ट्रिपल एच ने बताया कि जब भी वो एरीना में कोई भी मैच लड़ने के लिए जाते हैं तो फैंस के रिएक्शन सुनने का इंतजार करते हैं। "रैसलिंग करने में मुझे बहुत मजा आता है, ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं हर दिन इंजॉय करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। एरीना में जाकर फैंस के रिएक्शन सुनना काफी सुखद होता है।" ट्रिपल एच WWE इतिहास के महान रैसलर हैं और करीब 2 दशकों से WWE का हिस्सा बने हुए हैं। द सेरेब्रल असासिन के नाम से मशहूर ट्रिपल एच अब कभी-कभी रिंग में दिखते हैं और वो फिलहाल पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। वो हाल ही में सर्वाइवर सीरीज़ के एलिमिनेशन मैच में नजर आए थे और उन्हें अपनी ही टीम के कैप्टन कर्ट एंगल को पैडीग्री दे दी थी। ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि ट्रिपल एच का रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल के साथ मैच हो सकता है। 9 दिसंबर को ट्रिपल एच का सामना भारत में होने वाले लाइव इवेंट के दौरान जिंदर महल के साथ होगा। 15 साल बाद पहला मौका होगा, जब ट्रिपल एच भारतीय सरजमीं पर आकर मैच लड़ेंगे। द गेम को 7 और 8 दिसंबर को अबुधाबी में रोमन रेंस के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना है।