WWE में नए सुपरस्टार्स की एंट्री पर ट्रिपल एच का बड़ा खुलासा

हाल ही मे ट्रिपल एच द वर्ल्ड एकार्डिंग टू रैसलिंग पॉडकास्ट मे नजर आए, जहां उनसे यूनाइटेड किंगडम मे होने वाले WWE के मूव्स के बारे मे पूछा गया। यह ITV के वर्ल्ड आफ स्पॉर्ट के प्लान से कितना ज्यादा प्रभावित था। 2017 मे WWE ने यूनाइटेड किंगडम मे लंबी उपस्थिति दर्ज कराई है। साल की शुरूआत यूनाइटेड किंगडम चैंपियनिप टूर्नामेंट के साथ हुई। 2 दिन की इस प्रतियोगिता मे 16 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे जो कि सिंगल्स एलिमिनेशन के तौर पर ब्लैकपूल मे खेला जा रहा था। WWE UK चैंपियन बनने के लिए जोर तो सभी 16 खिलाड़ियों ने लगाया लेकिन चैंपियन बने टायलर बेट लेकिन बाद मे उनको अपनी ट्रॉफी पीट डन के हाथो गंवानी पड़ी।

youtube-cover

टूर्नामेंट को WWE नेटवर्क द्वारा दिखाए जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन यह अभी कार्यान्वित होना है। फैंस ने अंदाजा लगाया है कि टूर्नामेंट सिर्फ इसलिए कराया गया कि ITV के वर्ल्ड आफ स्पोर्ट रेसलिंग को दोबारा शुरू करने की कोशिशो को तोड़ा जा सके जो कि 1960-70 मे ब्रिटेन का पापुलर प्रो रैसलिंग टीवी शो था। शो पर ट्रिपल एच से वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट और भविष्य मे उसके WWE के UK प्लॉन पर पड़ने वाले असर के बारे मे पूछा गया। हंटर ने हालांकि यह माना कि इससे WWE को अपनी टाइमिंग बदलनी पड़ेगी लेकिन शो के लेकर तैयारियां महीनो से चल रही हैं। क्या जब वो अपना शो चालू कर देंगे तो इससे हमारे शो का टाइम बदलना पड़ेगा? हां, लेकिन हम महीनों से इस बात पर चर्चा कर रहे हैं लेकिन काम जल्दी खत्म होने के लिए प्रोसेस मे तेजी नही ला पा रहे हैं'। ट्रिपल एच ने सीधे तौर पर सभी कंपनियों को ऑल द बेस्ट कहा है। उन्होंने ये आइडिया बताने के लिए जिससे कि अन्य कंपनियां बहुत ज्यादा सक्सेस हैं और पूरी इंडस्ट्री से ज्यादा पैसों वाली हैं के लिए सबको बेस्ट विश किया। उन्होने WWE प्रोडक्ट को लेकर अपने स्वाभिमान की भी बात की। यदि वो कामयाब हैं तो मै उनके लिए काफी खुश हूं और अंत ये सब पूरी इंडस्ट्री को मदद करता है। तो हम यही करते हैं जो कर पाते हैं और मैं सोचता हूं कि हम इसे इस प्लेनेट पर रहने वाले लोगो से बेहतर तरीके से कर पाते है'। WWE का UK के लिए प्लान किया गया शो लगातार पीछे खिंचता चला जा रहा है तो वहीं ITV का वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट समय के हिसाब से लगभग खत्म हो चुका है। यदि WWE अपने प्लान मे यह नापने वाला लगा दे जिससे कि उन्हे UK मे मिलने वाली संभावित चुनौतियो का पता चल सके तो वो काफी ज्यादा सफल हो जाएंगे।