दिग्गज गोल्डबर्ग को हॉल फेम में शामिल करने के बाद ट्रिपल एच की प्रतिक्रिया

Ankit

WWE के दिग्गज रैसलर गोल्डबर्ग को इस साल रैसलमेनिया से दो दिन पहले हॉल आफ फेम का सामना दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक पल की जानकारी WWE ने फैंस को दी। पिछले साल कर्ट एंगल जैसे दिग्गज को शामिल किया गया वहीं इस बार गोल्डबर्ग को ये सम्मान दिया जाएगा। हालांकि अभी और नाम भी आने बाकी है लेकिन लैजेंडरी गोल्डबर्ग का नाम सबसे पहले सामने आया है। गोल्डबर्ग के नाम आने के बाद फैंस काफी खुश है तो कंपनी के COO ट्रिपल एच ने गोल्डबर्ग पर दिल छू लेना वाला बयान दिया है। आपको बता दे कि गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच की स्टोरीलाइन को आज भी याद किया जाता है।

अब रैसलमेनिया की उलटी गिनती रॉयल रंबल के बाद से शुरु हो जाएगी। वहीं ग्रेंड स्टेज से दो दिन पहले ही हॉल ऑफ फेम सैरेमनी का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, बिल गोल्डबर्ग ने अपने रैसलिंग करियर का आगाज WCW में 1997 में किया था ।पहले मैच के बाद से ही वो कंपनी के एक ऐसे रैसलर बन गए, जिसे कोई नहीं हरा पाया। WCW में गोल्डबर्ग ने लगातार 173 मैच जीते और एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। अपने जबरदस्त एक्शन के बाद भी बिल गोल्डबर्ग को कुछ रैसलर्स से हार का स्वाद चखना पड़ा। साल 2003 में गोल्डबर्ग ने WWE में कदम रखा और आते ही रॉक को स्पीयर दिया था। कुछ समय समय बाद वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। लेकिन करीब 1 साल बाद उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया। गोल्डबर्ग ने साल 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ के बाद WWE में वापसी की और सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर को मात दी और मैच को महज़ 1 मिनट 26 सेकेंड में अपने नाम किया। इससे पहले साल 2004 में भी गोल्डबर्ग और लैसनर का सामना हुआ था। खैर, उसके बाद 2017 के फास्टलेन पीपीवी पर उन्होंने केविन ओवंस को कुछ सेकेंड्स में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती, जिसे वो रैसलमेनिया 33 में लैसनर के हाथों हार गए। उसके बाद रॉ में उन्होंने अपने जाने की घोषणा कर दी थी। हालंकि आज भी फैंस चाहते है कि बिल गोल्डबर्ग एक बार फिर से रिंग में दस्तक दे।