WWE फैंस ने हमेशा से ट्रिपल एच और द रॉक की दुश्मनी को काफी पसंद किया है और अब फैंस चाहते हैं कि एक बार फिर वहीं देखने को मिले। WWE COO ट्रिपल एच ने हाल ही में इंडिया में रहते हुए फेसबुक के जरिए फैंस से बात की जिसमें उन्होंने द रॉक के खिलाफ अपनी चर्चित दुश्मनी के बारे में बताया है। एटीट्यूड एरा में ट्रिपल एच और रॉक ने कई यादगार मैच लड़े है जिसके चलते इन सुपरस्टार्स को उस दौर में काफी पसंद किया गया था। वहीं रिंग के बाहर भी दोनों सुपरस्टार्स अपनी सही बॉडी शेप में है, जिससे फैंस को उम्मीद रहती है कि दिग्गजों की जंग एक बार फिर से देखने को मिल जाएगी। ट्रिपल एच से जब द रॉक और उनकी दुश्मनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी तारीफ की और साथ ही WWE को काफी क्रिडिट दिया। द गेम और रॉक ने कंपनी को अलग लेवल पर पहुंचाया था। "हम दोनों एक दूसरे की तारीफ करते है कि हमने उस वक्त काफी अच्छा काम किया। अगर रॉक 4 बजे के करीब इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते है तो पता लग जाता है कि वो वर्क आउट कर रहे हैं। हम दोनों एक साथ ट्रेनिंग की है। उस दौरान हम काफी मस्ती करते थे, लेकिन हमने WWE के लिए बड़ी मेहनत की है।" फिलहाल, द रॉक अभी फिल्म और दूसरे कामों पर व्यस्त है लेकिन फिर भी मौका मिलते ही WWE में शिरकत जरुर करते है, वहीं आज भी WWE के फैंस उन्हें रिंग में देखने चाहते हैं।- "आपको पता है ना कि रॉक आज कल हॉलीवुड में काम कर रहे है, फिल्म बना रहे है साथ ही कई अलग प्रोजेक्ट पर अपना समय दे रहे हैं। लेकिन फिर भी वो WWE के दिलों में है, लेकिन अगर आप उनके फैन है तो कभी कुछ अलग नहीं सोचेंगे क्योंकि मैं जानता हूं कि वो कैसे हैं। "
खैर, ट्रिपल एच और द रॉक ने एक दूसरे की दुश्मनी और करियर को सम्मान दिया है, अब देखना होगा कि क्या एटीट्यूड एरा के बाद इन दिग्गजों का मैच WWE में देखने को मिलता है या नहीं।