द गेम NBC स्पोर्ट्स के स्कॉट डार्गिस के साथ इंटरव्यू में नजर आए। उन्होंने WWE के भारत दौरे और USA नेटवर्क पर NXT के डैब्यू को लेकर बात की। इंटरव्यू के दौरान ट्रिपल एछ ने बताया कि उन्होंने किस वजह से जिंदर महल की उनकी होम कंट्री में हराया। जिंदर महल को हराने के सवाल का जवाब देते हुए ट्रिपल एच ने कहा कि वो भारत में जिंदर से ज्यादा पॉपुलर हैं। WWE के सीओओ द्वारा टैलेंट के करियर को खराब करने के आरोप लगते रहते हैं। लेकिन जिंदर महल के खिलाफ भारत में मिली जीत का द गेम ने बड़ी बखूबी से जवाब दिया। WWE के आम फैंस को लग रहा था कि जिंदर महल भारत में आकर मैच लड़ रहे हैं, तो उनकी जीत होगी। ट्रिपल एच ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग WWE को किस तरह से देखते हैं, वो काफी अलग है। ट्रिपल एच के भारतीय दौरे के दौरान काफी सारे रैसलिंग फैंस ने उन्हें कहा था कि वो ट्रिपल एच को अपना आदर्श मानते हैं और बचपन से उन्हें पसंद करते आ रहे हैं। 1 फैन ने तो यहां तक कहा था कि एक बार उन्हें स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने ट्रिपल एच की एक विवादित शब्द को एक बच्चे के लिए बोल दिया था। जिंदर महल को हराने की बात पर ट्रिपल एच ने कहा, "ये कहना आसान नहीं है कि जिंदर महल को वहां के लोगों ने पसंद नहीं किया। फैंस ने जिंदर को बहुत सपोर्ट किया। लेकिन आपको मार्केट के लिहाज़ से भी फैसला लेने पड़ते हैं। ऐसा भी नहीं है कि सब लोग जिंदर को इसलिए चीयर करेंगे क्योंकि वो भारतीय हैं। लोगो को पता है कि जिंदर महल टीवी पर एक बैड बॉय का किरदार निभा रहे हैं। भले ही जिंदर महल को फैंस का जबरदस्त स्पोर्ट मिला, लेकिन उन्हें भारतीय फैंस की और इज्जत कमानी पड़ेगी। जिंदर अभी काफी मामलों में नए हैं। लोग धीरे-धीरे उनके तरफ होंगे और उनके स्टारडम हासिल करने में समय लगेगा।" जिंदर महल फिर से WWE चैंपियनशिप पाने की कोशिश में लगे हैं। वो क्लैश ऑफ चैंपियंस में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ेंगे।