WWE अगर किसी पर मेहरबान होता है तो वो सुपरस्टार बनकर सामने आता है, लेकिन अगर ट्रिपल एच किसी पर अपना हाथ रख देते है तो वो चैंपियन बन कर दुनिया के सामने आता है। अब लग रहा है की रॉ में डेब्यू करने वाले समाओ जो किसी भी पल बड़ा नाम या खिताब हासिल कर सकते है, क्योंकि ट्रिपल एच ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की है। समाओ जो का मंडे नाइट रॉ में डेब्यू मैच रोमन रेंस के खिलाफ हुआ। जिसे समाओ जो ने जीत लिया। इस जीत से ट्रिपल एच काफी खुश दिखे। ट्रिपल एच ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी-
समाओ जो जब कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे तब, रोमन रेंस ने एंट्री की थी जिसके बाद दोनों का मैच मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में रखा गया। इस मैच में समाओ ने बेहतरी प्रदर्शन किया लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के कारण उन्हें इस मैच में जीत मिली। कुल मिलकार इस पूर्व TNA और NXT सुपरस्टार का आगाज रॉ में रोमांचक हुआ।If you're not on notice already ... you should be. @SamoaJoe is exactly where he belongs... the main event of Monday Night #Raw. pic.twitter.com/QCLRaEoq2Y
— Triple H (@TripleH) February 7, 2017
Published 07 Feb 2017, 13:43 IST