रैसलमेनिया 34 में अब ज़्यादा समय नहीं बचा है, पर WWE अब भी इस शो से जुड़ी कहानियों पर सस्पेंस बनाए हुए है। एक ऐसा ही किस्सा है ट्रिपल एच के बारे में, जहां ये स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कंपनी इनसे जुड़ी कहानी को किस तरफ ले जा रही है। सर्वाइवर सीरीज 2017 के बाद से WWE TV से दूर रहे ट्रिपल एच के बारे में ये कहा जा रहा है कि वो एलिमिनेशन चेंबर के बाद टीवी पर वापसी कर सकते हैं। पहले ये कयास थे कि ट्रिपल एच कर्ट एंगल के साथ लड़ेंगे पर अब वो कहानी भी शिथिल होती दिख रही है। रोंडा राउजी के रॉयल रंबल डेब्यू के बाद रॉक तथा रोंडा बनाम ट्रिपल एच तथा स्टेफनी की कहानी पर भी लोगों की नज़र थी, पर उस कहानी को भी अभी WWE की तरफ से कंफर्म नहीं किया गया है। 25 फरवरी को पैराडाइस, नेवाडा के टी-मोबाइल एरिना से एलिमिनेशन चेंबर का प्रसारण होगा, जबकि अगले दिन रॉ आनाहिम, कैलिफोर्निया के हौंडा सेंटर से प्रसारित होगा, जहां गेम की वापसी संभावित है। Cagesideseats के अनुसार WWE एलिमिनेशन चेंबर के बाद ही रैसलमेनिया से जुड़ी कहानियों पर से पर्दा उठाएगा। अब अगर आप गौर करेंगे तो ट्रिपल एच के पास कई कहानियां हैं, जैसे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ सर्वाइवर सीरीज पर हुए अंत के कारण उनके बीच एक फिउड की शुरुआत, जिसका आगाज़ वो कर सकते हैं। इस फिउड के माध्यम से ट्रिपल एच स्ट्रोमैन को वो पुश दे सकते हैं, जिसकी उन्हें दरकार है, क्योंकि 2017 को स्ट्रोमैन के वर्चस्व का साल कहा जा सकता है। मॉन्स्टर अमंग मेन बनाम सरीब्रल असासिन। ऑल अबाउट मनी। एक और कहानी जो बन सकती है वो है फिन बैलर बनाम ट्रिपल एच। इसकी शुरुआत हो सकती है आने वाले समय में फिन द्वारा खुद की अनदेखी किए जाने की वजह से WWE मैनेजमेंट को ताने देने से। इसके जवाब में ट्रिपल एच WWE मैनेजमेंट का पक्ष रखने रिंग में आए पर फिन उनपर अटैक कर दें, जो कि बैकस्टेज भी जारी रहे। इसकी वजह से एक सप्ताह ट्रिपल एच WWE से बाहर रहें। उसके अगले हफ्ते जब कर्ट फिन को उनके कृत्यों के लिए सस्पेंड या फ़ायर करने वाले हों, तभी ट्रिपल एच आएं और फिन से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने को कहें, पर उसकी जगह फिन फिर से अटैक करें, लेकिन इस बार ट्रिपल एच भी उनपर वार कर बैठें। इसके बाद फिन उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज करें, जिसे बाद में गेम स्वीकार कर लें। ये हील बैलर की शुरुआत हो सकती है।डीमन बनाम सरीब्रल असासिन। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: अमित शुक्ला